दिल्ली में अवैध संबंधों के शक के चलते पति ने अपनी पत्नी और दो साल के बेटे की चाकू से की हत्या, 4 साल का बेटा देखता रहा सबकुछ 

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
दिल्ली में अवैध संबंधों के शक के चलते पति ने अपनी पत्नी और दो साल के बेटे की चाकू से की हत्या, 4 साल का बेटा देखता रहा सबकुछ 

NEW DELHI. नई दिल्ली में 17 फरवरी, शुक्रवार की रात अवैध संबंधों के शक के चलते अपनी पत्नी और दो साल के बेटे की चाकू से हत्या कर दी। आरोपी को शक था कि दो साल का लड़का उसकी पत्नी की अवैध संतान है। मामला राजधानी नई दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस थाना इलाके के शकूरपुर का है। पुलिस के मुताबिक, रात 3 बजे एक कॉल आया। फोन करने वाले ने बताया कि उसने पत्नी और बेटे की हत्या कर दी है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तब उसे पूरा माजरा समझ में आया। 



चार साल के बेटे के सामने किया मर्डर



अवैध संबंध के चलते इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी ने अपने 4 साल के बेटे के सामने ही दोनों को चाकुओं से मार डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पूरे मामले की पूछताछ और जांच जारी है।



ये भी पढ़ें...






2 वर्षीय छोटा बेटा अवैध होने का था शक



शकूरपुर ई-ब्लॉक निवासी 25 साल के बृजेश को अपनी पत्नी के अवैध संबंधों का पिछले कई दिनों से शक था। इसी बात को लेकर पति—प​त्नी में लंबे समय से झगड़ा चल रहा था। बृजेश को यह भी शक था कि छोटा बच्चा पत्नी के अवैध संबंधों से हुआ है। यानी 4 साल का बड़ा बेटा खुद बृजेश का है, इसीलिए आरोपी ने बड़े बेटे के सामने ही पत्नी और मासूम की हत्या कर दी।



आरोपी को गिरफ्तार कर हथियार किया बरामद 



हत्या की जानकारी मिलने पर पुलिस आला अधिकारी सहित मौके पर पहुंची। यहां से आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने हत्या में उपयोग किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है।अशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। फिलहाल पुलिस लगातार पकड़े गए आरोपी पति से पूछताछ में जुटी हुई है।


Murder of wife in Delhi 4 साल का बेटा पत्नी और दो साल के बेटे की की हत्या अवैध संबंधों का शक दिल्ली में पत्नी की हत्या 4 year old son murder wife and two year old son illegal relationship