पति ने की पत्नी की हत्या: पति के अफेयर से पत्नी नाराज, बंदूक की बट से पीटकर मारा

author-image
एडिट
New Update
पति ने की पत्नी की हत्या: पति के अफेयर से पत्नी नाराज, बंदूक की बट से पीटकर मारा

भिंड. यहां एक पति ने पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी पति के अफेयर से नाराज थी। जब पति ने पत्नी से कपड़े धुलने को कहा तो पत्नी ने कहा कि – ‘जहां जा रहे हो, उसी से धुलवा लो, वही तो तुम्हारी सब कुछ है।’ इस बात को सुनकर पति को गुस्सा आ गया और उसने गुस्से में पत्नी को डंडे और बंदूक की बट से पीटकर मार डाला। इसके बाद पति ने शव को घर के पीछे खेत में 10 फीट गड्ढा गोदकर दफना दिया। पुलिस ने तीसरे दिन 7 घंटे कई जगह खुदाई की उसके बाद जेसीबी बुलाई। काफी मशक्कत के बाद शव बरामद हुआ। दोनों की शादी को 30 साल हो गए थे।

क्या है पूरा मामला

ये घटना भिंड के जिनौरा गांव की है। कुसुम पाल (50) और उसके पति मुन्नूपाल (55) का लंबे समय से झगड़ा चल रहा था। झगड़े की मुख्य वजह पति का भिंड की महिला के साथ अफेयर था। सोमवार यानी 06 सितंबर को पति ने पत्नी से कपड़े धोने को कहा था जिसकी वजडह से उन दोनों मे विवाद हुआ था। घटना के समय घर में आरोपी की मां विशना देवी और बेटी सोना थी। जब पत्नी ने मां और बेटी के सामने मुन्नू को ताना मारा तो वो सह नहीं पाया।गुस्से में पहले तो उसने डंडे से हमला किया। इसके बाद उसने बंदूक से की बट पत्नी को तब तक मारता रहा जब तक कुसुम की मौत नहीं गई। उसके बाद उसने रात में घर के पीछे खेत में कुएं के पास गहरा गड्‌ढा खोदा और दफना दिया। इसके बाद मां और बेटी को धमकी देकर शांत करा दिया। दूसरे दिन बेटी को उसकी ससुराल नयागांव, पावई भेज दिया और खुद फरार हो गया।

बेटी ने बताया सच

पत्नी कुसुम की मां उसे फोन मिला रही ती जब दो दिन तक बेटी का फोन नहीं उठा तो मायके के लोगों ने कुसुम की बेटी सोना को फोन लगाया। सोना ने पूरी घटना के बारे में सूचना दी। गुरुवार यानी 09 सितंबर को फूप थाना पुलिस को ये सूचना मिली कि कुसुम पाल की हत्या उसके पति ने कर दी और शव को खेत में छिपा दिया। सूचना मिलते ही फूप थाना पुलिस जिनौरा गांव में मुन्नूपाल के घर पहुंची। आरोपी मुन्नूपाल गायब था। घर में आरोपी की बुजुर्ग मां विशना बाई थी। फूप थाना पुलिस ने जब बुजुर्ग मां से बातचीत की तो उसने घटना होना स्वीकारा और खेत में शव को दफनाने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने बेटी सोना को भी सुसराल से बुलवाया।

कई जगह की खुदाई

पुलिस ने खेत में 5 जगह खुदाई की। गुरुवार यानी 09 सितंबर की शाम पुलिस ने खुद फावड़ा लेकर खेत में कुदाई करना शुरु कर दिया।बाद में पुलिस ने जेसीबी बुलाई। रात 12 बजे शव कुएं के पास खुदाई के दौरान मिला। भिंड पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। यह शव जमीन में दफन होने के चार से पांच दिन बाद बरामद हुआ। भिंड जिला अस्पताल प्रबंधन के चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम ग्वालियर कराने की सलाह दी। फूप थाना पुलिस शव को लेकर मृतक के परिजनों के साथ ग्वालियर पहुंची। यहां शव का पीएम कराया जाएगा।

द सूत्र the sootr पति ने की पत्नी की बट से पीटकर हत्या