Indore.पति के दोस्त ने समझौता कराने के नाम पर होटल में किया रेप, दो गिरफ्तार

author-image
Lalit Upmanyu
एडिट
New Update
Indore.पति के दोस्त ने समझौता कराने के नाम पर होटल में किया रेप, दो गिरफ्तार

Indore.पति से समझौता कराने के नाम पर उत्तरप्रदेश से महिला को इंदौर बुलवाया और होटल में रेप कर दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आररोपियों से बचने के लिए महिला फटे कपड़ों में ही होटल के रूम से भाग निकली। एक आरोपी पीड़िता के पति का दोस्त है।

आरोपियों के नाम वली मोहम्मद (ग्रीन पार्क कॉलोनी धार रोड, इंदौर) और रिजवान (निवासी हमीदिया रोड, भोपाल) है। छोटी ग्वालटोली पुलिस के मुताबिक माणिक बाग क्षेत्र में रहने वाली महिला का दो महीने पहले अपने पति से विवाद हो गया था, उसके बाद वो अपने माता-पिता के घर अलीगढ़ चली गई थी। रिजवान उसे लगातार कॉल कर कहता रहा  कि वो पति से समझौता करवा देगा। इंदौर आ जाओ।



समझौते के लिए होटल में बुलाया



महिला इंदौर पहुंची तो रिजवान ने स्टेशन क्षेत्र की एक होटल के कमरे में बुलवाया। यहां उसके साथ वली भी था। दोनों देर तक महिला को बरगलाते रहे कि पति आ रहा है उसके बाद  बातचीत कर लेते हैं । इसी दौरान वली मोहम्मद ने उसके साथ बलात संबंध बना लिए। महिला ने पुलिस को बताया कि रिजवान भी रेप के लिए जबर्दस्ती करने लगा तो वो फटे कपड़े में ही कमरे से भाग निकली । खुद ही पति से मिलकर उसने सारी घटना बताई और दोनों के खिलाफ थाने में रेप का  केस दर्ज कराया । पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ठेला चलाते हैं। दोनों ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी। 

 


धार रोड ग्रीन पार्क कॉलोनी Station hamidia road manikbag area aligarh wali rijwan rape gwaltoli thana chhoti Indore