BURHANPUR : अंजान शख्स देर रात महिला मरीजों को छू कर पूछता है हाल चाल, जिला अस्पताल में प्रबंधन को मिली चौकाने वाली शिकायत  

author-image
Sanjay Sinha
एडिट
New Update
BURHANPUR : अंजान शख्स देर रात महिला मरीजों को  छू कर पूछता है हाल चाल, जिला अस्पताल में प्रबंधन को मिली चौकाने वाली शिकायत  

नितिन जैन:BURHANPUR



बुरहानपुर जिला अस्पताल में प्रबंधन को महिला मरीजों की सुरक्षा से  जुड़ी हैरान करने वाली शिकायत  मिली है। शिकायत में अनजान शख्स पर देर रात महिला मरीजों से  छेड़छाड़ करने काआरोप लगाया है। 



पीड़ित महिलाओं की और से  दी गई  शिकायत में कहा गया ही कि कोई अनजान बदमाश देर रात अस्पताल में घुस कर  महिला मरीजों के वार्ड में जाकर उन्हें छू कर छेड़छाड़ करता है। उनका हालचाल पूछता है, और यह सिलसिला कई दिनों से जारी हे।  पिछले दिनों एक शिकायत पर एक युवक को पकड़ा भी था लेकिन वो फरार होने में कामयाब हो गया था। 



अस्पताल प्रबंधन को इस मामले में एक नहीं कई शिकायत मिली है जिसमें कहा जा रहा है कि कोई अनजान व्यक्ति रात 11से 2 के बीच  महिला वार्ड में परिजनों को बाहर कर महिला मरीजों को छू कर उनसे उनका हालचाल पूछता हे फिर लापता हो जाता है। इस मामले में प्रबंधन की और से सिविल सर्जन डॉक्टर प्रदीप मोजेश ने शिकायत के मिलने की बात स्वीकारते हुए सुरक्षा बढ़ाने की बात कही हे, साथ ही पिछली घटनाओं की जांच के लिए FIR कराने की बात कही हे।


complaint बुरहानपुर जिला अस्पताल चौंकाने वाली शिकाय प्रबंधन छू कर पूछता है हाल चाल महिला मरीज देर रात अंजान शख्स Burhanpur District Hospital shocking received the management their well-being asks about late at night touches female An unknown person Patients