INDORE. मध्यप्रदेश में चल रहे नशे के अवैध कारोबार पर प्रहार करते हुए इंदौर पुलिस ने बीती रात 31 जुलाई को 19 लाख रुपए की ब्राउन शुगर जब्त की है। इसके साथ ही पुलिस ने 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों की एक कार भी पुलिस के कब्जे में है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की है। शहर का दायरा बढ़ने के साथ इंदौर में अपराधों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पुलिस लगातार इन अपराधों को रोकने के लिए काम भी कर रही है, लेकिन पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
नशाखोरी के खिलाफ पुलिस कर रही कार्रवाई
नशाखोरी से जुड़े मामले में प्रदेश पुलिस लगातार कार्रवाई करती नजर आती है और कई खुलासे भी करती है। इस मौके पर पुलिस ने कई खुलासे भी किए है। इसमें पुलिस ने देश और इंटरनेशनल लेवल के नशा माफियाओं को पकड़ा और जेल के अंदर डाला भी है, लेकिन इसके बावजूद अभी भी पुलिस की पकड़ से कई अपराधी बाहर हैं।
चेकिंग के दौरान पुलिस को हुआ शक
दरअसल, बीती रात चेकिंग के दौरान पुलिस को एक कार में 2 युवक संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस ने जब कार रोकी तो युवक घबरा गए। खोजबीन के दौरान दोनों युवकों के पास से पुलिस को अलग-अलग पैकेट में ब्राउन शुगर मिला जो करीब 35 ग्राम के आसपास थी। इस ब्राउन शुगर की कीमत इंटरनेशनल बाजार में 19 लाख रुपए बताई जा रही है।
गिरफ्तार हुए दोनों युवक
पुलिस ने जब दोनों युवकों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान दोनों युवकों के पास से पुलिस को पॉलिथीन में बंधी हुई 35 ग्राम की ब्राउन शुगर मिली। इस मामले में इंदौर पुलिस ने मल्हारगंज थाने में एफआईआर दर्ज करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान राकेश चौहान (32 साल) मल्हारगंज इंदौर और राम हनोतिया (25 साल) इंदौर के रूप में हुई है।