indore.फर्जी एडवायजरी कंपनी के जरिए पांच करोड़ से ज्यादा की ठगी के आरोप में पकड़ी गई सरगना पूजा थापा ने महज आठ-दस महीने में ही इतना कमा लिया कि इन पैसों से फार्म हाऊस, प्लॉट, फ्लैट और ज्वेलरी खरीद ली। रिमांड पर चल रही पूजा रोज नए-नए राज उगल रही है। पुलिस ने उसके एक और साथी अमित बर्फा को पकड़ा है।
पूजा थापा ने दो दिन पहले सरेंडर किया था उसके बाद पुलिस ने उसका रिमांड लिया है। पुलिस के मुताबिक पूजा ने कबूला कि आठ-दस महीने पहले उसने लोगों को ठगना शुरू किया था। उसने अपना नेटवर्क इतना फैला लिया था कि वो कुछ न करती तो भी उसकी टीम अलग-अलग सेंटर्स से उसे तीन-चार लाख रुपए महीना कमाकर दे देती थी। इसके बाद उसने प्रापर्टी और ज्वेलरी में निवेश करना शुरू किया। जिस समय उस पर केस दर्ज हुआ वो बहन के साथ गोवा में थी । बेंगलुरू और भोपाल तक बहन साथ रही। इस दौरान वो वकीलों से अपने बचाव को लेकर चर्चा करती रही।
पूजा की दौलत
-इंदौर के सुपर कॉरिडोर पर प्लॉट
-इंदौर और देवास में दो फ्लैट
-पातालपानी (महू) में फार्म हाऊस
-एक्सयूवी-500 कार
-लाखों की ज्वेलरी
- बैंक के लॉकर से दस लाख के जेवरात
-देवास में एक प्लॉट
-सात लाख रुपए नकद
साफ्टवेयर इंजीनियर भी धराया
पुलिस के मुताबिक पूजा को लोगों का डाटा उपलब्ध कराने के आरोप में साफ्टवेयर इंजीनियर अमित बर्फा को भी गिरफ्तार किया है। वो इंदौर की इंद्रपुरी कॉलोनी में रहता है। उसके पास से चार लाख रुपए नकद, जेवरात और मोबाइल जब्त हुआ है। अमित गूगल पर विज्ञापन देता था जिसमें निवेश की टिप्स देने का वादा करता था। इस दौरान वो लोगों को एक फार्म देता थे जिसमें उनकी जानकारी भरवाता था । यही जानकारी बाद में पूजा को दे देता था। वो पूजा के अलावा कई अन्य कंपनियों को भी यह डाटा शेयर करता था। इसके एवज में वो कमीशन लेता था ।
अब तक यह बरामद
पुलिस ने पूरे मामले में कुल 14 लोगों को पकड़ा है । इनसे अभी तक 35 लाख रुपए नकद, 15 लाख के जेवर, एक करोड़ की प्रापर्टी, बीस से ज्यादा फर्जी अकाउंट मिले हैं।