इंदौर में छात्रों ने किया सुसाइड, MBA और B.Ed के दो छात्रों ने लगाई फांसी

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
इंदौर में छात्रों ने किया सुसाइड, MBA और B.Ed के दो छात्रों ने लगाई फांसी

INDORE. शहर में दो छात्रों के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। एमबीए के छात्र ने होटल में फांसी लगाई, जबकि बीएड के छात्र ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है।





यह है पूरा मामला



राजेंद्र नगर थाना पुलिस के मुताबिक, एमबीए के छात्र प्रकाश पुत्र ब्रजमोहन निवासी टिमरनी (हरदा) ने राजेंद्र नगर स्थित होटल फार्च्यून में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह 27 अप्रैल से होटल में रुका हुआ था। उसका शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। 



उधर, बीएड के छात्र सुनील सरदार सिंह निवासी अजंदीमान मनावर ने भी भंवरकुआं थाना क्षेत्र स्थित गणेश नगर में फांसी लगा दी। दोनों छात्रों ने आत्महत्या क्यों की, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। दोनों थानों की पुलिस जांच में जुटी है।


MP News भंवरकुआं पुलिस थाना इंदौर समाचार राजेंद्र नगर पुलिस थाना इंदौर समाचार Indore News छात्रों ने की आत्महत्या इंदौर समाचार इंदौर शहर की खबरें indore hindi news Bhanwarkuan Police Station Indore News Indore Samachar Hindi Indore City News Students commit suicide indore news hindi इंदौर की खबरें Madhya Pradesh News इंदौर समाचार मध्य प्रदेश समाचार