जयपुर: केक के बॉक्स में निकला बम, ऑडर लेने से किया मना, तो नाले में फेंका

author-image
एडिट
New Update

जयपुर: केक के बॉक्स में निकला बम, ऑडर लेने से किया मना, तो नाले में फेंका

जयपुर के पॉश इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अज्ञात व्यापारी को केक के बॉक्स में बम भेजा गया। बम के साथ टाइमर लगा था, साथ ही इसमें एक लेटर भेजकर 10 लाख की फिरौती मांगी गई। बम मिलने की सूचना के बाद बॉम्ब डिफ्यूज स्क्वाड एक्शन में आया और डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंच बम को डिफ्यूज किया।

बिजनेसमैन ने नहीं दिया था कोई ऑडर

मामला जवाहर नगर में पंचवटी सर्किल के पास एक अंजान व्यक्ति गारमेंट व्यापारी को डिलीवरी करने आया था। बिजनेसमैन ने कोई ऑर्डर नहीं देने की बात बोल कर पार्सल नहीं लिया। जिसके बाद डिलीवरी बॉय ने एक बम वाले केक बॉक्स को नाले के पास फेंक दिया गया। केक बॉक्स में टाइमर लगा हुआ था। इसके बाद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

अलर्ट पर जांच एजेंसियां
फिलहाल बम को जवाहर नगर थाने में कस्टडी में रखा गया है। डॉग स्क्वाड और पुलिस की टीमें सीसीटीवी फुटेज से पता लगा रही है कि बम को किसने रखा था और कहां से लाया गया था। जयपुर में 4 दिन के बाद इंटरनेशनल मैच है, ऐसे में पुलिस के लिए बड़ी चिंता की बात है।यूनिट जांच कर रही है कि ये वास्तव में बम विस्फोट के लिए या फिर डराने के लिए लगाया गया है।

cake box bomb jaipur delivery boy police alert
Advertisment