कर्नाटक में खेत से 2 लाख के टमाटर चुरा ले गए चोर, बची हुई फसल की बर्बाद; देश में आसमान छू रहे टमाटर के दाम

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
कर्नाटक में खेत से 2 लाख के टमाटर चुरा ले गए चोर, बची हुई फसल की बर्बाद; देश में आसमान छू रहे टमाटर के दाम

BANGALORE. देश में एक तरफ टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। वहीं कर्नाटक की एक महिला को टमाटर की वजह से लाखों का नुकसान हो गया। चोरों ने महिला के खेत से 2.5 लाख के टमाटर चुरा लिए। बची हुई फसल भी बर्बाद कर दी। चोर 4 जुलाई की रात हासन जिले के गोनी सोमनहल्ली गांव में पहुंचे और खेत से 50-60 बैग टमाटर लेकर फरार हो गए। महिला ने हलेबीडु थाने में FIR दर्ज कराई है।



महिला बोली- टमाटर 120 रुपए प्रति किलो, बेचने जाने वाली थी



महिला ने बताया कि चोरी तब हुई जब टमाटर की कीमत 120 रुपए प्रति किलो से ऊपर थी और वो टमाटर तोड़कर बेंगलुरु के बाजार में ले जाने की तैयारी कर रही थी।



बची हुई फसल बर्बाद कर गए चोर




publive-image

धारिणी ने कर्ज लेकर उगाई थी टमाटर की फसल




महिला ने बताया कि उसे सेम की फसल में घाटा हुआ था। इसके बाद उसने टमाटर की फसल लगाने के लिए कर्ज लिया था। उसे इस फसल से मुनाफे की उम्मीद थी, लेकिन उसके अरमानों पर पानी फिर गया।



पुलिस बोली- टमाटर की चोरी पहली बार सुनी



हलेबीडु पुलिस ने कहा कि हमने सुपारी और बाकी कॉमर्शियल फसलों की चोरी के बारे में सुना था, लेकिन कभी नहीं सुना कि किसी ने टमाटर चुराए हों। ये पहली बार है कि हमारे पुलिस स्टेशन में ऐसा कोई मामला दर्ज किया गया है। महिला के बेटे ने कर्नाटक सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई है।



कर्नाटक में आसमान छू रहे टमाटर के दाम



कर्नाटक की महिला ने 2 एकड़ जमीन पर टमाटर उगाए थे। बाकी राज्यों की तरह कर्नाटक में भी पिछले दिनों टमाटर की कीमतें बहुत तेजी से बढ़ी हैं। बेंगलुरु में टमाटर 101 से 121 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है।



ये खबर भी पढ़िए..



घटेगा वंदे भारत ट्रेनों का किराया, इंदौर-भोपाल, भोपाल-जबलपुर में सफर करने वाले यात्रियों को मिलेगी राहत, जानें कितनी होगी कमी



क्यों महंगा हुआ टमाटर ?



देश में टमाटर महंगा बिक रहा है। मार्च और अप्रैल में पड़ी भीषण गर्मी से टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचा। टमाटर पर कीटों ने भी हमला किया। पैदावार में कमी आ गई और बाजारों में टमाटर की कीमत बढ़ गई।


टमाटर महंगा Tomato expensive tomato Karnataka tomato stolen tomato crop wasted tomato price Rs 120 per kg टमाटर कर्नाटक टमाटर चोरी टमाटर फसल बर्बाद टमाटर प्राइस 120 रुपए किलो