धमतरी में 14 साल के बच्चे का अपहरण, किडनैपर्स के चंगुल से छूटकर भागा मासूम; आरोपियों को ढूंढ रही पुलिस

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
धमतरी में 14 साल के बच्चे का अपहरण, किडनैपर्स के चंगुल से छूटकर भागा मासूम; आरोपियों को ढूंढ रही पुलिस

DHAMTARI. धमतरी में 14 साल के बच्चे का अपहरण करने का मामला सामने आया है। वहीं मौका पाकर बच्चा अपहरणकर्ताओं के चुंगल से भागने में कामयाब रहा। परिजन की रिपोर्ट पर अर्जुनी पुलिस मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश में जुट गई है।



नशीला पदार्थ सुंघाकर बच्चे को बेहोश किया था



बताया जा रहा है कि 15 फरवरी की दोपहर में भोयना गांव का समीर साहू गांव में ही घूम रहा था। इसी दौरान कार सवार 4 लोगों ने पता पूछने के बहाने कार को बच्चे के पास रोका और बच्चे को रूमाल से नशीली दवाई को सुंघाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद बच्चे को कार में अपने साथ ले गए।



मौका पाकर भाग निकला मासूम



वहीं जब बच्चे को होश आया तो उसके पैर बंधे हुए थे। जब आसपास देखा तो कोई नहीं था ऐसे में मौका पाकर बच्चा सड़क की ओर भागने लगा। इसे देखकर एक बस रुकी और उसे बिठाकर जगदलपुर में छोड़ा, फिर बालक सीधा जगदलपुर बस स्टैंड पर पुलिस सहायता केन्द्र में जाकर आप बीती सुनाई। पुलिस ने तत्काल अर्जुनी थाने और उसके परिजन को सूचना दिया।



ये खबर भी पढ़िए..



छत्तीसगढ़ में बीजेपी के चक्काजाम पर सीएम भूपेश बघेल का बयान, बोले- राजनीतिक लाभ लेने के लिए बीजेपी कर रही प्रदर्शन



आरोपियों के पास थी रायफल और पिस्टल



पीड़ित बालक ने बताया कि कार में 4 अनजान लोग थे जिनके पास रायफल और पिस्टल थी। इसके साथ ही उसे बेहोश रखने के लिए नशीला इंजेक्शन भी लगाया था। वहीं अभी तक पता नहीं चल पाया है कि अपहरणकर्ता कौन है और बच्चे को कहां लेकर जा रहे थे। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश में जुट गई है।


आरोपियों को ढूंढ रही पुलिस किडनैपर्स से छूटकर भागा बच्चा 14 साल के बच्चे का अपहरण धमतरी में किडनैपिंग Police searching for the accused child escaped from kidnappers Kidnapping of 14 year old child Kidnapping in Dhamtari CG News