उज्जैन में लव-जिहाद: राहुल बनकर दोस्ती की, लड़की ने दूरी बनाई तो अगवा कर रेप की कोशिश

author-image
एडिट
New Update
उज्जैन में लव-जिहाद: राहुल बनकर दोस्ती की, लड़की ने दूरी बनाई तो अगवा कर रेप की कोशिश

उज्जैनः यहां एक लव जिहाद का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर नाम बदलकर युवक ने युवती से दोस्ती की। युवक के आईडी कार्ड से जब उसकी सच्चाई सामने आई तो युवती ने उससे दूरी बना ली। लेकिन युवक से ये सहन नहीं हुआ और उसने युवती को किडनैप कर उससे रेप की कोशिश की। युवती लोगों की मदद से भागने में कामयाब रही।

सोशल मीडिया पर की दोस्ती

आफताफ ने सोशल मीडिया पर राहुल के नाम से फेक आईडी बनाई और युवती से दोस्ती की। युवती ने पुलिस को बताया कि, आफताब ने इंस्टाग्राम पर रिक्वेस्ट भेजी थी लेकिन मैने एक्सेप्ट नहीं की थी। कुछ दिन बाद उसने राहुल नाम से फेक आईडी बनाकर मुझे रिक्वेस्ट भेजी। इसके बाद हमारी दोस्ती हुई, फोन पर बातचीत होने लगी फिर हम मिलने लगे।

किडनैप कर की रेप की कोशिश

लड़के की सच्चाई सामने नहीं आती अगर उसके हाथ लड़के का परिचय पत्र (आईडी कार्ड) ना लगा होता। आईडी कार्ड से पता चला कि वह राहुल नहीं आफताफ है। लड़की को जैसे ही लड़के की सच्चाई पता चली उसने उससे दूरी बना ली और बातचीत बंद कर दी। लेकिन आफताफ को ये बात नागवार गुजरी और वह लड़की पर शादी का दबाव बनाने लगा। लेकिन युवती ने सीधा मना कर दिया। एक दिन युवती मक्सी रोड से जा रही थी, तब आफताफ वैन लेकर आया और जबरन उसे बैठा लिया। इस दौरान उसने युवती के साथ रेप करने की भी कोशिश की। युवती ने शोर मचाकर राहगीरों की मदद से वैन को रूकवाया और भागने में कामयाब रही। युवती ने मामले की शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

The Sootr Social Media love-jihaad rahul kidnapping trying to rape