नितिन जैन, RATLAM
रतलाम में सभी के आस्था के केंद्र मेहंदी कुई बालाजी मंदिर में एक मानसिक विक्षिप्त युवक के घुसने से हंगामा मच गया। युवक द्वारा मंदिर की प्रतिमा को खंडित करने का प्रयास किया गया लेकिन मौके पर मौजूद भक्तों ने ऐसा होने से रोक लिया। युवक गर्भगृह तक घुस गया था और दरवाजा बंद कर लिया था, उसने मंदिर में गदा भी उठा ली थी और बाद में उसने नुकीली वस्तु और अपने दांतों से कई लोगों को घायल भी कर दिया।। घटना का पता चलने पर मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन पुलिस को भी उसे पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पडी। बताया जा रहा है कि एक पुलिसकर्मी की भी उंगली उसने चबा ली थी। बाद में भीड़ ने युवक को पकड़ लिया और जमकर पीटा। यह हंगामा करीब आधे घंटे तक चला और बाद में पुलिस भीड़ के गुस्से से युवक को बचाते हुए ले गई।