बेंगलुरु में iPhone पाने की सनक में लड़के ने डिलीवरी बॉय को मारा, शव को 3 दिन घर पर रखा, पैसे ना होने के बावजूद दिया था ऑर्डर

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
बेंगलुरु में iPhone पाने की सनक में लड़के ने डिलीवरी बॉय को मारा, शव को 3 दिन घर पर रखा, पैसे ना होने के बावजूद दिया था ऑर्डर

BANGALORE. पैसे न होने पर भी आई फोन खरीदने की सनक ने एक लड़के को हत्यारा बना दिया। यह चौंकाने वाली घटना 7 फरवरी को कर्नाटक में बेगलरु में स्थित अर्सिकेरे शहर के हसन क्षेत्र में हुई। यहां एक सनकी नौजवान ने डिलीवरी बॉय को मौत के घाट उतार कर उसके शव को जला दिया गया। पुलिस के अनुसार, हत्या से बचने के लिए आरोपी 20 वर्षीय हेमंत दत्ता ने शव को जलाने से पहले तीन दिनों तक अपने आवास पर रखा। 



डिलीवरी बॉय नाइक को पहुंचाना था फोन



पुलिस के मुताबिक अर्सिकेरे शहर के लक्ष्मीपुरा लेआउट के पास रहने वाले हेमंत दत्ता ने एक सेकंड हैंड आईफोन ऑनलाइन बुक किया। इस बुकिंग को पहुंचाने का जिम्मा डिलीवरी बॉय हेमंत नाइक के पास था। हेमंत फोन की डिलीवरी करने के लिए हेमंत के लक्ष्मीपुरा इलाके में स्थित घर पर पहुंचा। फोन डिलीवर करते ही उसने फोन की कीमत 46 हजार रुपए देने के लिए कहा।



ये भी पढ़ें...






इसलिए शव को तीन दिन तक अपने घर में रखा



नाइक पैसे के लिए दरवाजे पर इंतजार करने लगा, लेकिन दत्ता ने उसे घर के अंदर बुला लिया। नाइक के अंदर आते ही दत्ता ने चाकू से उस पर हमला कर दिया। हत्या को अंजाम देने के बाद उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर वह लाश को किस तरह से ठिकाने लगाए? इसलिए उसने 3 दिनों तक लाश को अपने घर पर ही रख लिया।



सुनसान इलाके में शव को आग के ​हवाले किया



तीन दिन बाद मौका पाकर दत्ता ने लाश को बोरे से ढका और स्कूटी पर लादकर सुबह-सुबह करीब 4.50 बजे ठिकाने लगाने निकल पड़ा। यहां से वह नाइक की लाश को लेकर सीधे अंककोप्पल रेलवे स्टेशन के पास सुनसान इलाके में पहुंचा। एक जगह निश्चित कर उसने लाश को अपनी स्कूटी से उतारा और फिर उसे आग के हवाले कर दिया।



फोन लेने के लिए नहीं थे रुपए, इसलिए की हत्या



पुलिस की पूछताछ में दत्ता ने बताया कि उसके पास डिलीवरी बॉय हेमंत नाइक को देने के लिए 46 हजार रुपए नहीं थे और उसे आईफोन भी चाहिए था, इसलिए उसने डिलीवरी बॉय को मौत के घाट उतारने का प्लान बनाया था। पुलिस ने बताया कि उन्हें जब रेलवे स्टेशन के पास जली हुई लाश मिली तो उन्होंने पता लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया, जिसमें आरोपी अपनी स्कूटी पर लाश लादकर ले जाता हुआ नजर आ गया।


delivery boy Hemant Naik 20 year old Hemant Dutta kept dead body home 3 days killed delivery boy Craze to get iPhone डिलीवरी बॉय हेमंत नाइक 20 वर्षीय हेमंत दत्ता शव 3 दिन घर पर रखा डिलीवरी बॉय को मारा iPhone पाने की सनक
Advertisment