अब मथुरा में सामने आया दिल्ली कंझावला केस जैसा मामला, यमुना एक्सप्रेस वे पर कार ने शव को 10 किमी तक घसीटा

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
अब मथुरा में सामने आया दिल्ली कंझावला केस जैसा मामला, यमुना एक्सप्रेस वे पर कार ने शव को 10 किमी तक घसीटा

MATHURA. अब उत्तर प्रदेश के मथुरा में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां यमुना एक्सप्रेस वे पर एक कार ने शव को 10 किमी तक घसीटा। टोल प्लाजा पर कार रुकी तो सिक्योरिटी गार्ड भयावह नजारा देख हैरान रह गए। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव के टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।



ये था मामला



मथुरा के मांट इलाके में यमुना एक्सप्रेस वे पर एक कार में फंसा हुआ एक शव मिला। कई किलोमीटर तक घसीटता चले जाने से शव क्षत-विक्षत हो चुका था। यमुना एक्सप्रेस वे मांट टोल पर जैसे ही एक शिफ्ट कार टोल देने के लिए रुकी तो कार का नजारा देखकर सिक्योरिटी गार्ड्स की आंखें फटी रह गईं। स्विफ्ट कार के पीछे एक युवक का शव लटका था। जब पुलिस को सूचना मिली तो वे भी दंग रह गए। एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशन ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 106 पर जूता, मोबाइल और बॉडी के अवशेष पड़े मिले। हमें इसी जगह हादसे का अंदेशा है। 



आप ये खबर भी पढ़ सकते हैं






कार ड्राइवर बोला- मुझे कुछ पता ही नहीं



पुलिस मृतक के शव की पहचान करने का प्रयास कर रही है। बताया जाता है कि स्विफ्ट कार (DL12 CT2125) आगरा से नोएडा की ओर जा रही थी। फिलहाल मृतक के शव की पहचान नहीं पाई है। वहीं, कार ड्राइवर ने इस मामले में अनभिज्ञता जताई। उसने कहा कि यमुना एक्सप्रेस वे पर खासा कोहरा था। दुर्घटना किसी और वाहन से हुई होगी और शव मेरी कार में फंस गया होगा। फिलहाल पुलिस एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हादसे का कारण पता लगा रही है। 

 


UP News यूपी न्यूज UP Dead Body Body stuck by Car Delhi Kanjhawala Case UP shame on humanity यूपी में कार में घसीटी डेड बॉडी दिल्ली कंझावला केस जैसा मामला दिल्ली कंझावला केस यूपी में मानवता तार-तार