भिंड. चम्बल नदी (Chmabal River) के बीहडी इलाके के सुरपुरा थाना अंतर्गत बसे गांव रानीपुरा में फरार आरोपी शादीलाल यादव (Shadilal Yadav) को पुलिस ने दबोचा लिया है। पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया है। दबिश के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की। इस दौरान उसकी बंदूक में कारतूस फंस गया तो उसे बचाने के लिए बेटी शिवानी ने छत से चढ़कर फायरिंग शुरू की दी। पुलिस ने शादीलाल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, आरोपी की बेटी और पत्नी मौके से फरार हो गई।
गांव में दबिश देने पहुची थी पुलिस
अटेर एसडीओपी (Ater SDOP) सुरेंद्र तोमर के मुताबिक, कई मामलों में फरार चल रहे आरोपी शादी लाल यादव की तलाश पिछले कुछ महीनों से थी। शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर पर है। अटेर थाना पुलिस ने बल के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी की घेराबंदी की तो आरोपी के द्वारा पुलिस पर हवाई फायरिंग शुरू कर दी, अचानक अपने ऊपर हुई फायरिंग से पुलिस के जवानों ने गाड़ी की ओट में छिप कर अपनी जान बचाई। इस दौरान बदमाश की बंदूक में कारतूस फंस गया, पुलिस ने जैसे ही देखा वैसे ही बदमाश को पुलिस जवानों ने पकड़ लिया।
बेटी ने संभाला मोर्चा, पुलिस पर की फायरिंग
पुलिस के हाथों पिता को पकड़ता देख बदमाश की बेटी छत पर चढ़ गई और पुलिस की ओर दूसरी बंदूक से फायर करना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, इसी समय बदमाश की पत्नी सरोज ने भी पुलिस पर पत्थर फेंके, इससे पुलिस का जवान अभिषेक राजावत घायल हो गया, काफी मशक्कत के बाद पुलिस अपने साथ फरार आरोपी शादी लाल को पकड़कर लाई, पुलिस पर फायरिंग करने के आरोप में बदमाश की पत्नी व बेटी को भी संगीन धाराओं 336,332,353,307,34,25/27 आर्म्स एक्ट में आरोपी बनाया गया है।
आरोपी पर नो मामले हैं दर्ज
पुलिस की माने तो शातिर अपराधी शादीलाल पर नो मामले दर्ज है जिनमें हत्या, फायरिंग, कर दहसत फैलाने समेत चंबल नदी से अवैध रेत खनन पर फारेस्ट डिपार्टमेंट द्वारा भी मामले दर्ज कराए गए है। इसके अलावा आरोपी पर अपने भांजे की प्रेमिका के हत्या का आरोपी भी है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने चंबल के बीहड़ में चंबल नदी का अवैध खनन कर आलीशान मकान भी खड़ा कर लिया है।