MLA सतीश सिकरवार ने रुकाया विवाद, फायरिंग के बीच छात्र से कट्‌टा छीना

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
MLA सतीश सिकरवार ने रुकाया विवाद, फायरिंग के बीच छात्र से कट्‌टा छीना

GWALIOR. कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार की दिलेरी का एक वीडियो सामने आया है। दरअसल ग्वालियर में MLB कॉलेज के छात्र बीच सड़क पर आपस में भिड़ रहे थे, और गोलियां चला रहे थे। इसी दौरान कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार का यहां से गुजरना हुआ। वे झगड़ रहे छात्रों के बीच पहुंचे और एक युवक से कट्‌टा छीन लिया। थोड़ी ही देर में पुलिस भी मौके पर आ गई। जिसके बाद दोनों गुट के छात्रों को गिरफ्तार किया गया।





घटना का वीडियो आया सामने



यह पूरी घटना बुधवार की है, जिसका वीडियो अब सामने आया है। कॉलेज में हुई चाकूबाजी के बाद चेंबर ऑफ कॉमर्स के बाहर छात्रों के दो गुट आमने-सामने आ गए थे। इस दौरान उनके बीच जमकर मारपीट हुई और उन्होंने गोलियां चलाईं। गुंडागर्दी इंदरगंज थाने से सिर्फ 100 मीटर दूरी पर हुई। 





छात्रों के दो गुटों में थी रंजिश



MLB कॉलेज के छात्र अमन सिंह तोमर की हर्ष चौहान, राहुल और शिवाजीत तोमर से रंजिश चल रही है। मंगलवार को एग्जाम देने पहुंचे अमन को दूसरे गुट के छात्रों ने एग्जाम हॉल में घुसकर चाकू मार दिया था। बुधवार को चाकू मारने वाले गुट का एग्जाम था। एग्जाम खत्म होने के बाद शाम को दोनों गुट अचलेश्वर रोड पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सामने आमने-सामने हो गए।



घटना के समय ग्वालियर पूर्व से विधायक सतीश सिकरवार चेंबर ऑफ कॉमर्स में एक श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर निकल रहे थे। उन्होंने झगड़ा करते छात्रों के हाथों में पिस्टल-कट्‌टे देखे तो तुरंत अपनी गाड़ी रोककर उनके बीच पहुंचे थे।


मध्यप्रदेश न्यूज हिंदी ग्वालियर न्यूज mp news hindi छात्रों के बीच मारपीट का वीडियो Gwalior News विधायक सतीश सिकरवार वीडियो विधायक सतीश सिकरवार मध्यप्रदेश लेटेस्ट न्यूज students fighting gwalior mla video mla satish sikarwar Mp latest news