/sootr/media/post_banners/9f190891131b86f819cf68ef352a9bf96c036b22a61f3cc0e5737637940da027.jpeg)
Indore. पुलिस ने कहा था-सुधर जा, लेकिन मैं सुधर नहीं पाया। अब मेरा हाल देख लो। भैया, बदमाशी छोड़ दो। पुलिस के साए में टूटा हाथ लिए यह नसीहत गुंडा अहसान उर्फ भय्यू सुरीला पुत्र अनवर दूसरे गुडों को दे रहा है। यह वही भय्यू सुरीला है जिसने शहर के एमवाय हॉस्पिटल में एंबूलेंस विवाद में गोली चलाने वाले बदमाश सलमान लाला को वीडियो वायरल कर धमकी दी थी कि गुंडा बनने का बहुत शौक है तो एक बार मेरे सामने आ जा । गुरुवार को पुलिस ने इसे दबोचा और फिर ऐसा हाल किया कि अब खुद तो अपराध से तौबा करने की बात कर ही रहा है, दूसरों से भी कह रहा है सुधर जाओ।
लूट के बाद फरार था
भय्यू सुरीला आजाद नगर में एक बुजुर्ग के घर में लूट की वारदात कर फरार हो गया था। फरारी में ही उसने खजराना और उज्जैन में भी वारदात की। फरारी के दौरान ही इसने तराना में भाजपा नेता पर हमला किया था।उसके बाद से पुलिस इसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी । पकड़ में आने के बाद पुलिस ने इसका जुलूस निकाला। खजराना टीआई दिनेश वर्मा के मुताबिक इसने आजाद नगर में बुजुर्ग महिला के घऱ में साथियों के साथ घुसकर सोने-चांदी के जेवर लूट लिए थे। इस पर 32 अपराध दर्ज हैं और दस हजार का इनाम भी घोषित था।