भोपाल में मां ने जुड़वा बच्चों को मार डाला, ज्ञानेश्वर मंदिर के पीछे मिले शव, नामकरण की तैयारी करता रह गया पिता

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
भोपाल में मां ने जुड़वा बच्चों को मार डाला, ज्ञानेश्वर मंदिर के पीछे मिले शव, नामकरण की तैयारी करता रह गया पिता

Bhopal. राजधानी भोपाल में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक मां ने अपने 2 जुड़वां बच्चों की हत्या कर दी। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। आखिर कैसे कोई मां अपने कलेजे के टुकड़ों को इस तरह मार सकती है। हालांकि पुलिस की पूछताछ में वह लगातार अपने बयान बदलती रही और अपने पति पर ही हत्या का आरोप लगाती रही लेकिन उसका झूठ ज्यादा देर चल नहीं पाया और पूरी सच्चाई बयां कर दी। दूसरी ओर पिता अपने दोनों जुड़वां बच्चों के नामकरण की तैयारी कर रहा था वह उनका नाम व लेकिन निर्दयी मां ने एक झटके में सब कुछ खत्म कर दिया। बच्चों के शव मंगलवार की सुबह हबीबगंज इलाके में ज्ञानेश्वर मंदिर के पीछे मिले 



ये है पूरा मामला



जानकारी के अनुसार कोलार गेस्ट हाउस के पास रहने वाली 27 साल की सपना धाकड़ ने 7 सितंबर को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। 23 सितंबर की सुबह 4 से 4.30 बजे जब परिवार वाले सो रहे थे, तब वह दोनों बच्चों को लेकर घर से निकल गई। महिला ने पुलिस को बताया कि वो अपने मायके बैरसिया जाने के लिए घर से निकली थी। पैदल माता मंदिर से होते हुए वो रंगमहल चौराहे पहुंची। वहीं चौराहे से बच्चे गायब हो गए। सुबह जब परिवार के लोग उठे, उन्हें मां और बच्चे घर में नहीं मिले तो पति बृजमोहन धाकड़ ने महिला को फोन किया। फोन पर महिला ने सही तरह से कोई जानकारी नहीं दी। पति महिला को खोजते हुए रंगमहल चौराहे पहुंचा, जहां महिला बैठी हुई थी। बच्चों के बारे में पूछने पर उसने बताया कि बच्चे गुम हो गए हैं, जिसके बाद दोनों ने टीटी नगर थाने में केस दर्ज कराया था। 



महिला बार-बार बयान से पलटती रही 



केस दर्ज होने के बाद से लगातार पुलिस महिला से पूछताछ कर रही थी, लेकिन महिला बार-बार अपने बयान से पलट रही थी। महिला ने पहले कहा बच्चे गायब हो गए उसे जानकारी नहीं, वह भूल गई बच्चे कहां गए. फिर पूछताछ में कहा कि वो दोनों बच्चों को रोड किनारे रखकर दूसरी तरफ टॉयलेट के लिए चली गई थी। लौटी तो बच्चे नहीं मिले। बच्चों की लाश मिलने के बाद से मां ने नया बयान दिया है, उसका कहना है कि पति बेरोजगार था, पैसो की तंगी के कारण उसने बच्चों की हत्या की है मैं सिर्फ शव फेंकने गई थी। 



मां ही प्राइम सस्पेक्ट रही 



नवजात के गुम जाने के बाद से लगातार मां ही प्राइम सस्पेक्ट रही है, क्योंकि बच्चे आखिरी बार मां के साथ ही रहे। आज जहां से लाश बरामद हुई है, वहां भी पुलिस को लेकर मां ही गई थी. बार-बार बयान में बदलाव और पुलिस को लगातार गुमराह करने की कोशिश ने पुलिस के शक को और मजबूत किया है. फिलहाल नवजात के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जिसके बाद साफ हो पायेगा कि बच्चों की हत्या कितने दिन पहले की गई थी. बच्चों के हत्या की प्रमुख आरोपी मां सपना धाकड़ है।

मामले के शुरुआत से ही पति बृजमोहन महिला पर भूत प्रेत का साया होने की बात कह रहा है। वहीं दूसरी ओर महिला के माता पिता का कहना है कि उसे माता आती हैं। देवी के आने पर वो कई चीजें भूल जाती है।


मां ने जुड़वा बच्चों को मारा भोपाल में जुड़वां बच्चों की हत्या भोपाल में जुड़वा बच्चों का मर्डर mother kills twins भोपाल न्यूज Bhopal crime news murder of twins in bhopal Bhopal News
Advertisment