Jabalpur में कट्‌टा लेकर डांस करने वाला पकड़ाया, Bhopal में चाकू घोंपकर हत्या

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
Jabalpur में कट्‌टा लेकर डांस करने वाला पकड़ाया, Bhopal में चाकू घोंपकर हत्या

Jabalpur/Bhopal. पिस्टल लहराते हुए डांस करने वीडियो सामने आया था। जिसके बाद पुलिस ने डांस करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। विवाह समारोह में उसकी इस हरकत का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया गया था। जिसके बाद ये कार्रवाई की गई. इधर, भोपाल में भी एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। जहां अपशब्द कहने पर भांजे ने सीने में चाकू घोंपकर अपने मामा को मार डाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



यह है पूरा मामला

दरअसल शंकर नगर करमेता माढ़ोताल निवासी महेंद्र दुबे 32 वर्ष एक विवाह समारोह में गया था। जहां उसने पिस्टल लहराते हुए डांस किया था। सोसल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस महेंद्र की तलाश में जुटी थी। इस बीच पता चला कि महेंद्र दुबे लोडेड पिस्टल लेकर गोसलपुर में जैन मंदिर के पास बैठा है। जहां घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। चुनाव आचार संहिता लागू होने के दौरान पिस्टल रखकर घूमने का कारण वह नहीं बता पाया। उसे ये पिस्टल और कारतूस कहां से मिले, इसका पता लगाया जा रहा है।



भोपाल में नाबालिग ने की मामा की हत्या

राजधानी भोपाल टीटी नगर के ओल्ड एमएलए क्वाटर के पास टीनशेड झुग्गी में सोमवार रात विवाद के बाद नाबालिग ने अपनी मां और पिता के साथ मिलकर मामा की हत्या कर दी। मृतक और आरोपी का परिवार पड़ोस में रहता था। जांच के दौरान सामने आया कि मामा नाबालिग से आए दिन अपशब्द कहकर उसे प्रताड़ित करता था। पुलिस ने नाबालिग समेत उसकी मां और पिता पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।


मध्यप्रदेश क्राइम रेट Madhya Pradesh Madhya Pradesh Congress viral video jabalpur crime मध्यप्रदेश न्यूज हिंदी murder in bhopal Jabalpur Crime News भोपाल क्राइम न्यूज Bhopal crime news मध्यप्रदेश वायरल वीडियो जबलपुर क्राइम Mp news in hindi मध्यप्रदेश कांग्रेस भोपाल में मर्डर जबलपुर क्राइम न्यूज mp crime rate
Advertisment