लुटेरों ने ATM में किया ब्लास्ट: मलबे में बिखरे मिले नोट, धमाके से डरकर भागे बदमाश

author-image
एडिट
New Update
लुटेरों ने ATM में किया ब्लास्ट: मलबे में बिखरे मिले नोट, धमाके से डरकर भागे बदमाश

शिवपुरी. मध्यप्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) में बदमाशों ने ATM को लूटने के लिए उसमें ब्लास्ट कर दिया। यह घटना करैरा इलाके में फूटा तालाब रोड पर मंगलवार रात को हुई। धमाका इतना तेज था कि ATM तहस-नहस हो गया। ब्लास्ट के बाद बदमाश वहां से भाग निकले। पुलिस ने ब्लास्ट की आवाज सुनी तो वह जल्द ही मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि ATM में करीब 7 लाख रुपए कैश था। इसमें से पुलिस को 6 लाख 72 हजार 500 रुपए के नोट सही सलामत मिले हैं। वहीं, 28 हजार रुपए के कटे-फटे नोट मिले हैं।

CCTV कैमरे में कैद आरोपी

SDOP करैरा जीडी शर्मा का कहना है कि पुलिस ने जो सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं उसमें दो संदिग्ध लोग नजर आ रहे हैं, हालांकि रात होने के की वजह से तस्वीर बहुत साफ नहीं है। हम कोशिश कर रहे हैं कि इसमें और भी सुराग मिल सकें, इसके लिए कस्बे के अन्य सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।

फॉरेंसिक टीम करेगी जांच

पुलिस के मुताबिक, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि बदमाशों ने ब्लास्ट करने के लिए किस विस्फोटक का उपयोग किया। इसकी जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। फॉरेंसिक टीम यह तय करेगी कि किस विस्फोटक सामग्री का उपयोग कर ब्लास्ट किया गया है।

क्राइम न्यूज Madhya Pradesh shivpuri crime news द सूत्र न्यूज sootr news The Sutra News मध्यप्रदेश ATM ब्लास्ट शिवपुरी ATM Blast