हिजाब के समर्थन में उज्जैन में पोस्टर, आपत्तिजनक भाषा से फिजा बिगाड़ने की कोशिश

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
हिजाब के समर्थन में उज्जैन में पोस्टर, आपत्तिजनक भाषा से फिजा बिगाड़ने की कोशिश

उज्जैन. हिजाब के समर्थन में उज्जैन (Ujjain) में भड़काऊ पोस्टर लगाने का मामला सामने आया है। यहां कलेक्ट्रेट कार्यालय के निर्वाचन कार्यालय की पीछे वाली दीवार पर पोस्टर पेंट किए गए हैं। जिनमें बेहद भड़काने वाले आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है। असामाजिक तत्वों ने पोस्टर के जरिए शहर की फिजा बिगाड़ने की कोशिश की है। 



ये लिखा पोस्टर में: इन पोस्टर में हिजाब (Hijab poster) नहीं पहनने वाले अन्य वर्गों पर गंदे कमेंट किए गए हैं। महिलाओं के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया है। पोस्टर में लिखा है कि अपनी बेटियों को बाजार में ...... घुमाने वाले।......तुम क्या जानों हिजाब की अहमियत। हिजाब शरीफ औरत का सम्मान है। जो तुम्हारी....औरतों की किस्मत में नहीं है। पोस्टर के सबसे नीचे अल्लाह हू अकबर लिखा गया है। सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों ने पोस्टर देखे। 



पुलिस जांच कर रही: उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने कोठी परिसर में निर्वाचन कार्यालय के समीप आपत्तिजनक भाषा में पोस्टर चिपकाया है। फिलहाल अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इसी के माध्यम से पोस्टर चिपकाने वालों का पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा सायबर सेल की भी मदद ली जा रही है।


Ujjain Hijab controversy HIJAB हिजाब hijab poster hijab support poster भड़काऊ पोस्टर उज्जैन में पोस्टर हिजाब का समर्थन ujjain sp