जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में फायरिंग करने वाला आरपीएफ जवान का वीडियो वायरल, यात्रियों को धमकाते हुए बोला- सब पाकिस्तान से ऑपरेट हैं

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में फायरिंग करने वाला आरपीएफ जवान का वीडियो वायरल, यात्रियों को धमकाते हुए बोला- सब पाकिस्तान से ऑपरेट हैं

PALGHAR. महाराष्ट्र के पालघर में चलती हुई जयपुर-मुबंई एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार,31 जुलाई को जो खूनी खेल हुआ है। ये मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। चलती ट्रेन में चार लोगों की हुई इस हत्याकांड ने धीरे-धीरे सियासी रुख अपना लिया है। जिसको लेकर बयानबाजी का दौर शुरू हो गई है। बता दें कि  जयपुर-मुबंई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार सुबह RPF के एक कॉन्स्टेबल ने फायरिंग की जिसमें एक एएसआई समेत तीन अन्य लोगों को मौत के घाट उतार दिया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।



गोली चलाकर ट्रेन से कूदा कांस्टेबल



पश्चिमी रेलवे ने अपने बयान में कहा कि ,पालघर स्टेशन पार करने के बाद एक आरपीएफ कांस्टेबल ने चलती हुई जयपुर-मुबंई एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी कर दी। उसने एक आरपीएफ एएसआई और तीन अन्य यात्रियों को गोली मार दी। गोली मारने के बाद वह दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया। आरोपी सिपाही को हथियार समेत हिरासत में लिया गया है।



गोली चलाकर ट्रेन से कूदा कांस्टेबल



पश्चिमी रेलवे ने अपने बयान में कहा कि पालघर स्टेशन पार करने के बाद एक आरपीएफ कांस्टेबल ने चलती हुई जयपुर-मुबंई एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी कर दी। उसने एक आरपीएफ एएसआई और तीन अन्य यात्रियों को गोली मार दी। गोली मारने के बाद वह दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया। आरोपी सिपाही को हथियार समेत हिरासत में लिया गया है।



 ASI की गई जान 



प्राप्त जानकारी के अनुसार, जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12956 में सुबह 5.23 बजे B5 कोच में फायरिंग हुई। ये ट्रेन जयपुर जंक्शन से दिन में 2 बजे चलती है और मुंबई सेंट्रल सुबह 6.55 पर पहुंचती है। हादसे में जान गंवाने वाले ASI का नाम टीका राम है। 



 झगड़े की वजह से हुई गोलीबारी



बताया जा रहा है, ट्रेन में दो जवान चेतन और तिलक राम के बीच झगड़ा हुआ था। अपने सीनियर से झगड़ा होने पर चेतन ने फायरिंग की। फायरिंग के चलते ट्रेन में कोहराम मच गया। और ट्रेन से कूदने की वजह से कुछ यात्री घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक चेतन अपने ट्रांसफर के चलते गुस्से में था। साथ ही वह पारिवारिक तनाव में भी था। मृतकों के शवों को बोरिवली में उताकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया है। 




 


Palghar train firing Jaipur-Mumbai Express palghar crime RPF Constable पालघर ट्रेन फायरिंग जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस पालघर अपराध आरपीएफ कांस्टेबल