सुसाइड कर रहा हूं, मेरी मित्र ने मुझे इस्तेमाल किया, बेटी को भी ले गया उसका भाई

author-image
Lalit Upmanyu
एडिट
New Update
सुसाइड कर रहा हूं, मेरी मित्र ने मुझे इस्तेमाल किया, बेटी को भी ले गया उसका भाई


indore.तीन साल तक प्रेम चला। फिर कहानी में  मोड़ आया । प्रेमी की बेटी को प्रेमिका का भाई ले गया। उसके बाद भी प्रेमी ने सब्र किया लेकिन जब उसे लगा

कि महिला मित्र और उसके परिजन उसे इस्तेमाल कर रहे हैं तो दुखी होकर उसने खुदकुशी कर ली।



मरने से पहले उसने चार पन्ने का सुसाइड नोट लिखा जिसमें महिला मित्र, उसके पति, तीन भाई और महिला के माता-पिता को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताया है। मामला पेंटरी का काम करने वाले विष्णु पिता हरिप्रसाद चौहान (36 साल) निवासी मूसाखेड़ी का है। उसने घर में फांसी लगाकर जान दे दी । पुलिस को विष्णु के कपड़ों से  एक सुसाइड नोट मिला  जिसमें एक लाख के कर्ज के अलावा महिला मित्र के परिजनों द्वारा परेशान करने की बात लिखी है। 



सुसाइड नोट में लिखा...



मैं, विष्णु चौहान सुसाइड कर रहा हूं। बिचौली मर्दाना में रहने वाली मेरी महिला मित्र रीना ने मुझे तीन साल तक इस्तेमाल किया। उसका भाई मेरी बेटी को अपने साथ ले गया। रीना ने बातों में लगाकर मुझे उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं करने दी। अब उसे अपनी इज्जत याद आ गई।  मेरी मौत के मामले में रीना मालती, उसका पति सुरेश मालती, भाई दिनेश, राधे, करण और उसके  मम्मी-पापा धर्मा बाई और आत्माराम जिम्मेदार हैं। इन्हें सजा मिलना चाहिए। मुझे सुनील अंडा के सवा लाख रुपए देना है । मेरा मकान बेचकर उसके रुपए चुका दिए जाएं। शासन से मेरा अनुरोध है कि मेरे पिता और पत्नी को तकलीफ न दे।

 


भाई नगर vishnu चार आजाद पन्ने reena तीन note pentar बेटी साल sucide Indore