उज्जैन में हत्या का खुलासा: पहले रात में आरोपियों ने शराब पी, फिर चाकू से गोदकर हत्या

author-image
एडिट
New Update
उज्जैन में हत्या का खुलासा: पहले रात में आरोपियों ने शराब पी, फिर चाकू से गोदकर हत्या

उज्जैन (Ujjain) में गुरुवार देर रात हुई हत्या का 16 घंटे के अंदर पुलिस ने खुलासा किया है। देवासगेट थाना (Dewas Gate thana) क्षेत्र में हीरामाल चाल में रहना वाला मृतक सोनू उर्फ अमन बैरागी रात में घर के बाहर टहल रहा था। इसी दौरान कुछ युवकों ने धारदार चाकू से हमला किया। जिसके बाद सोनू को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है।

पुरानी रंजिश में हत्या

पुलिस के मुताबिक, मृतक का हामूखंडी में रहने वाले आरोपी के पिता के साथ झगड़ा हुआ था। जिसके बाद आरोपी ने मृतक के दो दुश्मनों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। हत्या से पहले तीनों आरोपियों ने खूब शराब पी थी। इसके बाद तीनों आरोपी बाइक पर सवार होकर मृतक के हीरामाल चाल स्थित घर पहुंचे। मृतक यहां एक महिला के साथ रहता था। इसके बाद आरोपियों ने सोनू के सीने पर वार किया। जिसके बाद सोनू को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

ujjain crime वारदात देवास थाना गेट क्राइम अपराध सोनू का मर्डर Ujjain News उज्जैन में मर्जर dewas thana gate murder in ujjain The Sootr हत्या का खुलासा Ujjain sonu murder case ujjain murder case