बिलासपुर में प्रॉपर्टी डीलर को घुमाने ले गए ​थे पार्टनर, फिर चाकू से गला काटकर की हत्या, पहचान छिपाने सिर कुचलकर निकाल दी थी आंख

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बिलासपुर में प्रॉपर्टी डीलर को घुमाने ले गए ​थे पार्टनर, फिर चाकू से गला काटकर की हत्या, पहचान छिपाने सिर कुचलकर निकाल दी थी आंख

BILASPUR. जिले में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मोपका निवासी प्रॉपर्टी डीलर को उसके दो पार्टनर घूमाने के बहाने मस्तूरी ले गए थे। यहां उसकी हत्या कर दी। पहले तो उसे जमकर शराब पिलाई और फिर चाकू से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया। पहचान छिपाने के लिए चाकू की नोंक से उसकी दोनों आंखें निकाल दी और सिर को भी पत्थर से कुचला दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।



मोपका निवासी है मृतक



मस्तूरी तहसील कार्यालय के पास 13 फरवरी, सोमवार की सुबह एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मस्तूरी पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। मृतक की दोनों आंखें निकली हुई थीं और गले पर कटने के निशान थे। सिर भी कुचला हुआ था। उसके बैग की तलाशी लेने पर उसकी पहचान बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका निवासी अनीश सिंह ठाकुर के रूप में हुई। 



ये भी पढ़ें...






प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था युवक



मस्तूरी पुलिस ने तत्काल जिले के पुलिस अफसरों को भी इसकी जानकारी दी। एडिशनल एसपी समेत अन्य अफसर डॉग स्क्वाड व फोरेंसिक एक्सपर्ट लेकर मौके पर पहुंचे। वहीं पहचान होने पर अनीश के परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने जांच शुरू करने के साथ ही परिजनों से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। 12 फरवरी, रविवार की सुबह वह काम पर निकला था, लेकिन रात तक नहीं लौटा। अब सुबह उसकी मौत की खबर आ गई।



सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध, गिरफ्तार



पुलिस ने मस्तूरी शराब दुकान समेत अन्य जगहों के सीसीटीवी फुटेज देखे। तब उन्हें दो संदिग्ध युवक नजर आए, जो युवक साथ ही थे। इनकी पहचान परिजनों व अन्य परिचितों से कराई गई। इसमें पता चला कि वे दोनों करबला निवासी शिबू खान और अरमान हैं। पुलिस ने इन दोनों को पकड़ लिया और पूछताछ की। 



जमकर पिलाई थी शराब, फिर की हत्या



पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जमीन खरीदी बिक्री को लेकर हुए विवाद के बाद वे अनीश से खुन्नस रखते थे। इसीलिए उन्होंने उसकी हत्या की योजना बनाई थी। फिर उसे घूमने जाने के बहाने ले गए। मस्तूरी शराब दुकान से शराब लेकर तीनों ने शराब पी।। जब अनीश नशे में बेकाबू हो गया, तब चाकू से उसका गला काट दिया। फिर उसकी पहचान छिपाने के लिए उसकी आंखें निकालने के बाद सिर को पत्थर से कुचल दिया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।


throat slit with knife सीजी न्यूज Property dealer murdered आंखें निकाली सिर कुचला चाकू से गला काटा CG News प्रॉपर्टी डीलर की हत्या eyes gouged out head crushed