/sootr/media/post_banners/224e56332dd6415f017c6a7b134e6673bfc06c16a9210c37f528f0276e80ef75.jpeg)
AMRITSAR. पंजाब के अमृतसर में 24 मई को हुए एक गैंगवॉर में गैंग्स्टर जरनैल सिंह की मौत हो गई। अमृतसर देहात के एसएसपी सतिंदर सिंह ने इसकी पुष्टि की है। SSP ने बताया कि ये घटना सठियाला गांव में हुई, जहां जरनैल सिंह के विरोधी गैंग के चार हमलावरों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें उसकी मौत हो गई। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने 25-30 गोलियां दागीं।
15 मिनट तक गोलियां चलती रहीं
मृतक जरनैल सिंह, गोपी घनश्यामपुरिया गैंग का सदस्य बताया जा रहा है। घटना का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें 4 हमलावार घटना को अंजाम देते हुए दिख रहे है। आरोपियों ने करीब 15 मिनट तक फायरिंग कर जरनैल को मौत के घाट उतार दिया। फुटेज में यह भी दिख रहा है कि जरनैल जैसे ही दुकान से बाहर निकला, हमलावर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला देते है। हमलावर एक स्विफ्ट कार में सवार होकर आए थे। बताया जा रहा है कि जरनैल सिंह किसी काम से जा रहा था, इस दौरान हमलावरों ने मौका देखकर हमला कर दिया।
4 गैंग्स्टर्स दो दिन पहले गिरफ्तार हुए थे
पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने दो दिन पहले ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 4 शूटरों को गिरफ्तार किया था। जब इन गैंग्स्टरों को गिरफ्तार किया गया उस समय वो कहीं हमला करने की तैयारी कर रहे थे। इस आरोपियों के पास से 6 पिस्टल समेत 26 जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे। इन शूटरों की पहचान महफूज उर्फ विशाल खान, मंजीत उर्फ गुरी डेराबस्सी, अंकित नारायणगढ़, गोल्डी खीरी के रूप में हुई थी।