करोड़ों की जमीन घोटाले के फरार आरोपी दीपक जैन की तलाश में छापा, नोटिस चस्पा

author-image
Lalit Upmanyu
एडिट
New Update
करोड़ों की जमीन घोटाले के फरार आरोपी दीपक जैन की तलाश में छापा, नोटिस चस्पा

Indore.करोड़ों की जमीन घाटोले के आरोपी फरार भूमाफिया दीपक जैन (मद्दा) के खिलाफ पुलिस फिर सक्रिय हुई । करीब साल भऱ से फरार दीपक पर इनाम तक घोषित हो चुका है लेकिन वो अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

बुधवार रात खजराना पुलिस ने उसके साकेत स्थित घर पर छापा मारा लेकिन मद्दा नहीं मिला। वहां पत्नी और बच्चे मिले। पुलिस ने उसके घर पर नोटिस चस्पा कर दिया है।



बड़े घोटालों में नाम है मद्दा 



दीपक मद्दा का शहर के कई बड़े जमीन घोटालों में नाम है। कभी दीपक जैन, कभी दिलीप सिसौदिया जैसे नामों से कारोबार करने वाला दीपक पर शहर की पॉश कॉलोनी अयोध्यापुरी और पुष्प विहार की जमीन हड़पने के आरोप में केस दर्ज है। ये वो कॉलोनियां

हैं जिनमें हाउसिंग सोसायटी के सदस्यों को प्लॉट मिलना थे । आरोप है कि जैन ने सोसायटियों के संचालक मंडलों से मिलीभगत कर जमीन खुद खऱीद ली और सदस्यों को कुछ नहीं मिला। इसी तरह खजराना क्षेत्र की हिना पैलेस कॉलोनी में भी दीपक जैन का नाम उछला

था ।



कलेक्टर की कार्रवाई के बाद खुले राज



करीब एक साल से इंदौर में कलेक्टर मनीष सिंह ने ऐसी सोसायटियों के सदस्यों को प्लॉट दिलाने की मुहिम छेड़ रखी है जिनकी जमीन में भूमाफिया घुस गए हैं। इसी मुहिम के दौरान जब उक्त दो सोसायटियों के रेकार्ड जांचे तो घोटालों और भूमाफिया की घुसपैठ का

खुलासा हुआ। उसके बाद पुलिस ने एमआईजी और खजराना थाना में दीपक सहित करीब एक दर्जन लोगों पर कुल छह केस दर्ज करवाए थे। इनमें से कुछ आरोपी पकड़ा गए, कुछ जमानत पर हैं, जबकि दीपक का कहीं पता नहीं है । लगातार पड़ताल के बाद भी 

नहीं मिलने पर उस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित हो चुका है ।



सात दिन में पेश होने के आदेश



कल रात पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी । उसके परिवार से पूछताछ भी की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली तो उसके घर पर नोटिस चस्पा कर सात दिन में हाजिर होने का आदेश  दिया है। तब भी हाजिर नहीं होता है उसके खिलाफ कुर्की की

कार्रवाई की जाएगी ।


छापेमारी मनीष सिंह इंदौर Indore Collector जमीन घोटाला land scam Deepak Jain manish singh खजराना पुलिस Indore दीपक जैन इंदौर कलेक्टर Khajrana police raid