MP सेक्स रैकेट में खुलासा: रिकॉर्डिंग ने खोले कई नए राज, बॉर्डर के जवानों तक पहुंची आंच

author-image
एडिट
New Update
MP सेक्स रैकेट में खुलासा: रिकॉर्डिंग ने खोले कई नए राज, बॉर्डर के जवानों तक पहुंची आंच

इंदौर में पकड़े गए सेक्स रैकेट(Sex Racket) के तार बार्डर में तैनात जावानों से जुड़ते नजर आ रहे हैं। पकड़े गए दलालों की काल रिकॉर्डिंग में खुलासा हुआ की बॉर्डर(Bordar) की सुरक्षा तैनात कुछ जावान भी गिरोह के सम्पर्क में थे। जो गिरोह की मदद करते थे, इंदौर पुलिस अब पूरे मामले की रिपोर्ट नेशनल एजेंसीस को सौपने की तैयारी में है।

सीमा के जवानों तक पहुंची आंच

इंदौर की विजय नगर थाना पुलिस ने बताया की जांच में सामने आया की बॉर्डर की सुरक्षा में तैनात कुछ जवान भी गिरोह संपर्क में थे, जो गिरोह के साथ मिलकर लड़कियों को बार्डर पार करवाते थे। अब मामले से जुड़े सभी दस्तावेज नेशनल एजेसींस (National Agencices) को भेजे जा रहे हैं। जिससे सरहद पार करवाने में शामिल दलालों की पहचान कर गिरफ्तारी की जा सके।

इस तरह होती थी लड़कियां सप्लाई

पुलिस अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं। जिन से पता चला कि गरीब घरों की लड़कियों को बांग्लादेश (Bangladesh) के जासौर (Jessore) से बॉर्डर पार कराकर पश्चिम बंगाल के चौबीस पगरना (24 parganas) और मुर्शिदाबाद (Murshidabad) शहरों में लाया जाता था। यहां से गिरोह के द्वारा लड़कियों को एजेंट (Agent) और तस्करों  के जरिए देश के बड़े शहरों में सप्लाई किया जाता था।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Sex racket इंदौर Bangladesh Murshidabad Jessore National Agencices Bordar सेक्स रैकेट