खरगौन. जिले में मंगलवार, 19 अक्टूबर को पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने भगवानपुरा (Bhagwanpura) में 10 पिस्टल के साथ दो आरोपियों को दबोचा है। इसके साथ ही पुलिस की टीम ने एक अवैध हथियार (Illegal Weapon) बनाने की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की। यहां पुलिस की टीम को अधबनी पिस्टल समेत हथियार बनाने का सामान मिला है। गौरतलब है कि खरगौन (Khargone) की तीन विधानसभाएं खंडवा लोकसभा उपचुनाव (By Election) के क्षेत्र में आती है। इसके कारण पुलिस अवैध हथियारों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है।
झोले में छुपा रखी थी पिस्टल
थाना प्रभारी भगवानपुरा विश्वेश्वर करील को सूचना मिली कि नवलपुरा के तीन संदिग्ध व्यक्ति हथियार लेकर खड़े हैं। इसके बाद पुलिस ने प्रकाश सिकलीगर, नरेंद्र सिकलीगर की तलाशी ली तो प्रकाश के हाथ में जो झोला था। उसमें चार देशी पिस्टल और कमर में एक देशी पिस्टल व उसकी मैकजीन में एक जिंदा कारतूस लोड किया हुआ मिला। नरेंद्र की तलाशी लेने पर उसके हाथ में लिए झोले में पांच देशी पिस्टल मिली। वहीं, तीसरा आरोपी मौके से फरार हो गया।
कार्रवाई में यह सामान बरामद
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह फरार आरोपी अकालसिंह के साथ नवलपुरा में अवैध हथियार बनाते थे। इसके बाद टीम ने नवलपुरा स्थित टपरी में दबिश दी। पुलिस ने यहां से अवैध हथियार बनाने का सामान बरामद किया। पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई में 10 हाथ की बनी देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक अधबनी देशी पिस्टल, हथियार बनाने की सामग्री, 1 पिस्टल स्लाइडर, 1 पिस्टल की बेरल, 2 अधबनी मैकजीन, 1 पिस्टल बनाने का सांचा, 2 हथौड़ी, 1 छैनी, 2 ग्राइन्डर मशीन, 1 प्लास्टिक का सांचा आदि सामान बरामद किया है। इसकी कीमत करीब 1 लाख 75 हजार रुपए बताई जा रही है।