रायगढ़ में DJ पर गाना बदलने से मना किया तो चाकू मारा, पेट में चाकू फंसाए अस्पताल पहुंचा पीड़ित, नर्स बोली- मेडिकल कॉलेज जाओ

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
रायगढ़ में DJ पर गाना बदलने से मना किया तो चाकू मारा, पेट में चाकू फंसाए अस्पताल पहुंचा पीड़ित, नर्स बोली- मेडिकल कॉलेज जाओ

नितिन मिश्रा, RAIPUR. रायगढ़ में डीजे बजाने को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया। एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया। पीड़ित युवक पेट में चाकू फंसाए अस्पताल पहुंचा। इलाज करने के बजाय नर्स ने बोली- यहां इलाज करना मुश्किल है, मेडिकल कॉलेज चले जाओ। 



DJ में गाना बजाने को लेकर हुआ विवाद



जानकारी के अनुसार, रायगढ़ के इंदिरा नगर में रहने वाले गोवर्धन खैरवार को आकाश नाम के युवक ने चाकू मार दिया। दरअसल, गोवर्धन के चाचा की शादी थी। शादी के रंग में मोहल्ले के लोग व्यस्त थे। तभी आकाश डीजे में डांस करने पहुंच गया और गोवर्धन को गाना बदलने के लिए कहने लगा। गोवर्धन ने गाना बदलने से इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच कहा सुनी होने लगी। विवाद बढ़ता गया और आकाश ने गोवर्धन के पेट में चाकू से वार कर दिया। चाकू मारने के बाद युवक फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। 



अस्पताल में इलाज करने से नर्स ने किया मना



पेट में चाकू घुस जाने के बाद युवक इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा, लेकिन नर्स ने इलाज करने से मना कर दिया। नर्स ने कहा कि पेट से चाकू निकालने पर बहुत ज्यादा ब्लीडिंग हो सकती है। इसका रिस्क हम नहीं ले सकते। अस्पताल में अभी कोई व्यवस्था नहीं है। मेडिकल कॉलेज के जाइए, वहां इलाज हो जाएगा। मेडिकल कॉलेज तक जाने के लिए परिजन ने एंबुलेंस की मांग की लेकिन वो सुविधा भी नहीं मिल सकी। इसके बाद परिजन और कर्मचारियों के बीच विवाद शुरू हो गया। उसी हालत में युवक को प्राइवेट वाहन से मेडिकल कॉलेज लाया गया।


stabbing in chhattisgarh criminal incidents in chhattisgarh छत्तीसगढ़ में विवाद छत्तीसगढ़ में चाकूबाजी छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ में आपराधिक घटनाएं crime in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में अपराध dispute in chhattisgarh Chhattisgarh News