रायपुर में नाबालिग युवती को गंडासा मारकर सड़क पर घुमाया, खून से लथपथ युवती का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में नाबालिग युवती को गंडासा मारकर सड़क पर घुमाया, खून से लथपथ युवती का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार 

RAIPUR. राजधानी रायपुर में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, इन्हें पकड़ने में पुलिस भी नाकाम दिख रही है। इस बीच, एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना का एक सनसनीखेज वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो के अनुसार रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में एक शख्स एक नाबालिग युवती को हथियार गंडासे से गोदने के बाद उसके बाल को बीच सड़कर पर पकड़कर घूमता रहा है। लड़की पर जानलेवा हमला करने के बाद युवक पहाड़ी चौक के आसपास युवती का बाल पकड़े सड़क पर बैखौफ जाता नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने आरोपी युवक को धर दबोचा।



लड़की ने जब अपनी सैलरी मांगी तो गुस्से में आरोपी ने हमला कर दिया



बताया जा रहा है कि पीड़ित नाबालिग आरोपी की दुकान में काम करती थी। काम छोड़ने के बाद पीड़ित लड़की जब अपनी सैलरी मांगने गई तो आरोपी ओंकार तिवारी ने चापर नुमा हथियार से उसके ऊपर हमला कर दिया। यही नहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी उसका बाल पकड़कर बेखौफ होकर उसे ले जा रहा था। एक हाथ में हथियार और दूसरे हाथ से लड़की का बाल पकड़कर ले जा रहा था। राजधानी में बेखौफ गुंडागर्दी के इस नजारे को देखकर लोग सहम गए। लड़की की चीख पुकार सुनकर भी डर की वजह से कोई सामने नहीं आया। 



ये भी पढ़ें...






लड़की मदद मांगती रही और लोग विडियो बनाते रहे 



इस दौरान खून से लथपथ नाबालिग बचाने की अपील भी कर रही है। सड़क पर घूम रहे हथियार लिए गुंडे को रोकने की या उसे टोकने की किसी में भी हिम्मत नहीं हुई। लिहाजा डरे सहमे लोग इस घटना का वीडियो बनाते रहे और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इस बीच, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम ओंकार तिवारी बताया जा रहा है। नाबालिग युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।


सड़क पर घुमाया सीजी न्यूज गंडासा मारा रायपुर में नाबालिग युवती the video of the girl went viral rolled on the road Raipur minor girl was hit with gandasa CG News युवती का वीडियो वायरल