RAIPUR. राजधानी के मेला ग्राउंड में आयोजित कांग्रेस के महाधिवेशन में कुम्हारी क्षेत्र की महिलाओं का समूह आर्टिफिशियल ज्वेलरी का स्टाल लगाने के लिए आया था। यहीं पर एक महिला के पास रखी समूह की रकम 40 हजार को कोई युवक लेकर भाग निकला। लेकिन आसपास के तीन थानों की पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। इससे महिलाएं भटक रही हैं, जबकि सीसीटीवी फुटेज में युवक नोटों का थैला ले जाते दिख भी चुका है।
लड़के को देखकर पीछा भी किया, लेकिन वह फरार हो गया
बता दें कि कुम्हारी निवासी महिला तारा अहमद के पास से उठाईगिरी की ये घटना हुई है। उसका कहना है कि उनका एक महिला स्वसहायता समूह है। इसकी सदस्य महिलाएं राशि एकत्रित कर आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाती हैं और फिर बेचने का काम करती हैं। उन्हें अधिवेशन स्थल के बाहर स्टाल लगाकर दुकान लगाने के लिए बुलाया गया था। शनिवार को देर शाम वह दुकान पर अकेली थी। तभी एक युवक आया और मौका पाकर नोटों से भरा थैला लेकर फरार हो गया। महिला के मुताबिक उसने एक लड़के को देखा और उसका पीछा भी किया था, लेकिन वह फरार हो गया।
यह खबर भी पढ़ें
सीसीटीवी में युवक बैग लेकर जाते हुए दिख रहा है
इतना ही नहीं, उसने जाकर पुलिस के आयोजन स्थल पर बनाए गए कंट्रोल रूम में भी पुलिस से शिकायत की थी। तब सिर्फ सीसीटीवी फुटेज ही देखा गया। इसमें युवक बैग लेकर जाते हुए दिख रहा है, लेकिन उन्होंने भी थाने में इसकी शिकायत करने की बात कही और चलता कर दिया गया। अब उन्हें कहीं न्याय नहीं मिल रहा है।
इन थानों का काट चुकी हैं चक्कर
महिलाएं रायपुर में आयोजन स्थल के पास माना, राखी और अभनपुर थानों में पहुंच चुकी हैं और मामले की शिकायत की हैं। लेकिन हर थाने में पुलिसवालों ने यही कहा कि संबंधित क्षेत्र उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर का है। वहीं इस मामले में एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी तक उनके पास इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है। जब मामला आएगा तो जरूर एक्शन लिया जाएगा।