रायपुर: प्रेमिका से मुलाकात पर रोड़ा बन रही थी मां,गर्लफ्रेंड की मां को प्रेमी ने जमकर पीटा

author-image
एडिट
New Update
रायपुर: प्रेमिका से मुलाकात पर रोड़ा बन रही थी मां,गर्लफ्रेंड की मां को प्रेमी ने जमकर पीटा

रायपुर में एक प्रेमी ने प्रेमिका से मुलाकात में रोड़ा बन रही लड़की की मां पर हमला कर दिया। महिला का आरोप है कि लड़के ने घर में घुसकर मारपीट की। इस दौरान बीच बचाव में आई प्रेमिका से भी लड़के ने हाथा पाई की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

बेटी को प्रेमी से मिलने पर रोकती थी मां

मामला बजरंग नगर इलाके का है। महिला के मुताबिक अंकित मिश्रा(25)मौहल्ले में उनकी बेटी(22)से आए दिन मिलने आता रहता था। दोनों के बीच प्रेम संबंध था। जानकारी के बाद बेटी को अंकित से मिलने से रोकने-टोकने लगे। ये बात अंकित को रास नहीं आई। संडे की रात वो महिला के घर के दरवाजे को लात मारकर अंदर घुस गया और खूब बवाल किया। 

मां का बचाव करने आई लड़की को भी पीटा

महिला ने बताया कि बेटी से मिलने न देने की बात कहकर अंकित विवाद करने लगा। गालियां दी तो महिला ने उसे रोका। इसी बात पर गुस्से में आकर आरोपी ने महिला को थप्पड़ मार दिया, मुक्के से वो महिला को मारने लगा। इसके बाद अपने दांतों से महिला के बाएं हाथ को ऐसे काटा कि खून बहने लगा। बेटी भी मां को बचाने के लिए बीच-बचाव कर रही थी। अंकित ने उसे भी पीट दिया, लड़की की गर्दन और नाक में चोट आई है। महिला की चीखें सुनकर पड़ोस के लोग पहुंचे तो आरोपी भाग गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Raipur boyfriend Slap Girlfriend Mother
Advertisment