/sootr/media/post_banners/8eeeb56cf7741723acdfc2d682a7a177bd4b6429bfa6b68ac7293c0a5a7afcc7.png)
शिवपुरी।यहां के शिवपुरी के बदरवास थाना क्षेत्र में 11वीं की छात्रा के रेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने छात्रा को ब्लैकमेल भी किया। स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। उसके हाथ बांधे गए, डंडों और लात-घूंसों से आरोपी को पीटा गया। कुछ लोगों ने स पूरी घटना का वीडियो भी बनाया। जब लोगों ने आरोपी की पिटाई कर ली तो फिर पुलिस को सौंप दिया। आरोपी के खिलाफ किडनैपिंग, रेप, पॉक्सों समेत SC-ST Act की धाराओं में पुलिस ने केस दर्ज किया है।
क्या है पूरा मामला
पीड़ित छात्रा 11वीं में पढ़ती है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह पढ़ने के लिए गांव से बदरवास जाती थी। जनवरी में उसकी मुलाकात बस स्टैंड पर नदीम खान (24) से हुई। नदीम ने उसे अपना मोबाइल नंबर दिया र दोनों में बातचीत होने लगी। 1 मार्च 2021 को नदीम छात्रा को बहला-फुसलाकर घुमाने के बहाने भरका सालोन ले गया। आरोपी नदीम ने यहां उसके साथ रेप (rape) किया। दुष्कर्म के बाद आरोपी पीड़ित को ब्लैकमेल करने लगा। छात्रा ने पुलिस को बताया कि नदीम उसे 8 अगस्त 2021 को भी भरका सालोन ले गया। यहां उसने फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। गुरुवार, 09 सितंबर को भी आरोपी ने छात्रा को धमकाकर तीसरी बार बुलाया। जब वह छात्रा को भरका सालोन लेकर पहुंचा, तो ग्रामीणों ने उसकी ये हरकत देख ली। गांव वालों ने उसकी पिटाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया।