रतलाम में लव द ढाबा में अवैध अहाता चलाने का मामला, ढाबे के मालिक को नहीं कर्मचारी को पकड़ा; नामली पुलिस ने की सिर्फ खानापूर्ति

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
रतलाम में लव द ढाबा में अवैध अहाता चलाने का मामला, ढाबे के मालिक को नहीं कर्मचारी को पकड़ा; नामली पुलिस ने की सिर्फ खानापूर्ति

आमीन हुसैन, RATLAM. रतलाम में फोरलेन पर लव द ढाबा में चल रहे अवैध अहाते के मामले में नामली पुलिस ने कार्रवाई की है। द सूत्र की खबर के बाद पुलिस के कान खड़े हुए और आनन-फानन में कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर दी गई। नामली पुलिस ने ढाबे के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 18 क्वार्टर शराब मिली है। वहीं ढाबे के मालिक के खिलाफ पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया।



पुलिस ने नहीं ली थी ढाबे की तलाशी



द सूत्र ने लव द ढाबा में अवैध अहाता संचालित होने की खबर को प्रमुखता से दिखाया था। 16 जुलाई को द सूत्र ने स्टिंग ऑपरेशन किया था। ढाबे के अहाते और नामली पुलिस की ढाबा संचालक के साथ मिलीभगत को भी उजागर किया था। उस वक्त पुलिस ढाबे के बाहर ही खड़ी रही थी, अगर अंदर जाकर तलाशी लेती तो उसके हाथ शराब का एक जखीरा लग सकता था। आज पुलिस ने मजबूरन कार्रवाई का दिखावा किया। ढाबे के एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास 18 क्वार्टर देशी शराब थी।



नामली थाना प्रभारी ने क्या कहा ?



नामली थाना प्रभारी प्रीति कटारे ने बताया ढाबे पर जब पुलिस बल गया तो अवैध शराब पकड़ी गई। आरोपी में दिनेश चंद्र सिंह जो कोटा, राजस्थान का रहने वाला है। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी को देशी शराब ले जाते पकड़ा गया है। आरोपी लव द ढाबा पर काम करता है।



ढाबा संचालक के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं ?



द सूत्र ने ढाबा संचालक और नामली पुलिस की मिलीभगत के बारे में पहले ही खुलासा कर दिया था। आज नामली पुलिस ने संचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करके इस पर मुहर लगा दी।



ये खबर भी पढ़िए..



नरसिंहपुर में मृत आदिवासी महिला के नाम से निकाला लाखों का केसीसी लोन, जानिए अफसरों और दलालों ने कैसे किया कारनामा



द सूत्र के स्टिंग ऑपरेशन में सामने आया था सच



द सूत्र ने ढाबे की सच्चाई जानने के लिए 16 जुलाई को एक स्टिंग ऑपरेशन किया था। हमारे संवाददाता खुफिया कैमरे के साथ ढाबे के अंदर गए थे। ढाबे के अंदर शराबी बैठकर शराब पी रहे थे। खुफिया कैमरे में सब रिकॉर्ड हो गया था और ढाबे के अंदर बने अहाते का सच सामने आ गया था।


ratlam luv the dhaba dhaba employee arrested namli police action dhaba owner not arrested unauthorized compound in dhaba रतलाम लव द ढाबा ढाबे का कर्मचारी गिरफ्तार नामली पुलिस की कार्रवाई ढाबे का मालिक गिरफ्तार नहीं ढाबे में अवैध अहाते का मामला