KANPUR. कानपुर के करौली आश्रम के बाबा संतोष सिंह भदौरिया के खिलाफ विवाद थमने का नाम नहीें ले रहे हैं। नोएडा के डॉक्टर द्वारा केस दर्ज कराने के बाद अब मध्यप्रदेश पुलिस के एक रिटायर्ड एएसआई ने बड़ा आरोप लगाया है। रिटायर्ड एएसआई प्रकाश नारायण भट्ट के अनुसार, करौली बाबा ने उनसे करीब दो लाख रुपए ऐंठ लिए। जबकि उनको ना कोई फायदा मिला और ना कोई चमत्कार दिखाई दिया। साथ ही, बाबा द्वारा लगातार और रुपए की मांग की जा रही है। इस कारण से उन्होंने बाबा के दरबार में आना छोड़ दिया है। रिटायर्ड एएसआई ने कहा कि यह बाबा नहीं बल्कि ठग है और लोगों को लूट रहा है।
रिटायर्ड एएसआई ने यह बताया
मध्यप्रदेश के छतरपुर के रहने वाले प्रकाश नारायण भट्ट एमपी पुलिस में एएसआई के पद से रिटायर्ड हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से करौली सरकार के बारे में सुना था। चमत्कार देखने के बाद वह अपना और अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए बाबा के आश्रम पहुंचे थे। इस दौरान करौली बाबा द्वारा एक दिन की चिकित्सा कराने के लिए कहा गया था। इसके बाद उन्होंने डेढ़ लाख रुपए अकाउंट के माध्यम से बाबा को ट्रांसफर किए। इसके बाद उनका एक दिन का हवन चला, लेकिन इससे उनको कोई राहत नहीं मिली। साथ ही बाबा ने कहा कि प्रति व्यक्ति और रुपए देने पड़ेंगे। इसके बाद उन्होंने बाबा को और पैसे दिए, लेकिन उनको और उनके परिवार को कोई राहत नहीं मिली।
ये भी पढ़ें...
... और फिर बाबा ने टरका दिया
रिटायर्ड एएसआई का कहना है कि मुझे हाइड्रोसील और किडनी में पत्थर था। मेरी पत्नी को सांस की बीमारी थी। हमको हवन के लिए 20 मार्च की डेट दी गई थी, हमारा हवन हो गया लेकिन बीमारी से कोई फायदा नहीं हुआ। फिर हमने बाबा से मिलकर जब कोई फायदा ना होने की बात कही तो उन्होंने यह कह कर मुझे टरका दिया की जाओ-जाओ आगे फायदा हो जाएगा।
कोर्ट में बाबा के खिलाफ करेंगे केस
रिटायर्ड एएसआई प्रकाश नारायण भट्ट के मुताबिक, बाबा के चक्कर में पड़ कर उन्होंने अपनी नातिन का इलाज नहीं कराया। इससे उसकी हालत ज्यादा खराब हो गई। इसके बाद उसे कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज चल रहा है। प्रकाश ने बताया कि वह अब इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से करेंगे। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के छतरपुर में जाकर कोर्ट में करोली बाबा के खिलाफ परिवाद भी दाखिल करेंगे।