भोपाल. साइबर क्राइम पुलिस (Cyber Crime Police) ने एटीएम बदलकर धोखाधड़ी (ATM Fraud) करने वाली गैंग को धर दबोचा है। पुलिस ने गिरोह के 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह से पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस गैंग ने पिछले तीन साल में करीब 500 से अधिक लोगों के साथ ठगी की वारदात की है, गैंग के पास से पुलिस ने अलग-अलग बैंकों के करीब 61 से अधिक एटीएम जब्त किए हैं। क्राइम ब्रांच ने 9 अक्टूबर को इस गिरोह का खुलासा किया है।
वृद्धों और महिलाओं से ठगी
ठगी के लिए आरोपी जेबकतरों से एटीएम कार्ड खरीदते हैं। इसके बाद बाइक से ठगी के लिए निकलते थे। रास्ते में पड़ने वाले सभी शहरों के एटीएम को चेक करते थे, जो एटीएम बंद मिलता है। उसके बाहर खड़े होकर पैसा निकालने आने वाले ग्राहक का इंतजार करते हैं।
एटीएम पर जब सीनियर सिटीजन (Senior Citizens) या महिला पैसा निकालने आती थी तो उनको कन्फ्यूज्ड करके दोबारा ट्रांजेक्शन करने के लिए कहते हैं। इसी दौरान आरोपी पासवर्ड देखने के साथ उनका का कार्ड बदलकर अपने पास रख लेते थे। इस तरह तीन आरोपियों ने 500 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी की है।
तीन सदस्यों के अलग-अलग काम
भोपाल (Bhopal) के अनिल नागले ने पुलिस से अपने साथ हुई ठगी की शिकायत की थी। 7 सितंबर 2021 को एटीएम बूथ पर उनका दो लड़कों ने कार्ड बदलकर करीब एक लाख पचास हजार रुपए खाते से निकाल लिए थे। पुलिस ने तकनीकी जांच के बाद गिरोह की पहचान कर राजस्थान के धौलपुर (Dholpur) से गिरफ्तार किया है। इस गैंग में तीन आरोपी हैं, जिसमें एक भरतपुर राजस्थान (Rajasthan) का रहने वाला ताहिर चौथी पास है, यह एटीएम में घुसकर धीरे से पिन देखता है और कार्ड बदलता था। दूसरा आरोपी फिरोज अनपढ़ है, यह ग्राहक के पास जिस बैंक का एटीएम है उसी प्रकार का एटीएम ताहिर को पकड़ा देता है। तीसरा आरोपी हनीफ एटीएम के बाहर खड़ा होकर निगरानी करता था।