/sootr/media/post_banners/0e2b75ff41a43ad568d84bb4c6c041e1dd42341881a12eb5a2f9b6d1c7c09b24.jpeg)
indore.शहर के राधा नगर (सदर बाजार थाना क्षेत्र) में शनिवार रात बदमाशों में भारी उत्पात मचाया। आधी रात को निकले तीन बदमाश कॉलोनी में खड़ी कारों पर पत्थर बरसाते रहे। इस दौरान
उन्होंने दस कारों के कांच फोड़ दिए वहीं कुछ की बॉडी डेमेज कर दी। पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला दो युवकों के विवाद से शुरू हुआ था जिसका खामियाजा कार मालिकों को भुगतना पड़ा। दरअसल क्षेत्र में कई बदमाश रात को नशाखोरी करके घूमते रहते हैं। ऐसे की दो बदमाशों का नशे में एक युवक से विवाद हो गया । बदमाशों ने उसका सिर फोड़ दिया। युवक ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई तो वो ही बदमाश आधी रात को कॉलोनी में निकले और बाहर खड़ी कारों पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिए। वे पहले भी एक-दो बार ऐसा कर चुके थे लेकिन तब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उनके हौंसले बढ़ गए।
रहवासियों ने दिए सीसीटीवी फुटेज
शनिवार रात जब ज्यादा ही उत्पात मचाया तो रहवासियों ने घरों के सीसीटीवी फुटेज निकालकर पुलिस को दिए और बदमाशों की पहचान भी बताई। इसके बाद पुलिस ने राहुल, विकास और भीम को गिरफ्तार किया। बाद में वारदात वाली जगह ही उनका जुलूस भी निकाला।