MP: सोशल मीडिया पर कट्टे, पिस्टल, कारतूसों को सौदा, ग्वालियर पुलिस ने तस्कर को दबोचा

author-image
एडिट
New Update
MP: सोशल मीडिया पर कट्टे, पिस्टल, कारतूसों को सौदा, ग्वालियर पुलिस ने तस्कर को दबोचा

ग्वालियर (Gwalior) में सोशल मीडिया से हथियारों (Weapons Online Market) का सौदा करने का एक मामला सामने आया है। यहां की मुरार थाना पुलिस ने एक तस्कर (Smuggler) को दबोचा है। तस्कर के फोन से हथियारों के पूरे गिरोह का खुलासा हुआ है। आरोपी के फोन से कई फोटोज और डिटेल्स मिली है, जिनमें हथियारों की डिलेवरी से पहले कट्टे और पिस्टल (Pistal) दिखाने के वीडियो शामिल हैं।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी

मुरार थाना TI शैलेन्द्र भार्गव के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि तिकोनिया मुरार में दो बदमाश किसी वारदात की नीयत से खड़े हैं। पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे, उनका पीछा करने पर पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम रोहित उर्फ बॉबी जाटव बताया, जबकि उसका साथी लक्की जाटव भाग गया। तलाशी में बॉबी के पास से 315 बोर के 2 कट्टे और 40 कारतूस मिले हैं। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वो यह माल लक्की जाटव से खरीदता था।

हथियारों का ऑनलाइन मार्केट

पुलिस के मुताबिक, आरोपी के फोन से पिस्टल के फोटो मिले। पुलिस को शक है कि यह पिस्टलों की भी सप्लाई करता है। ग्राहकों को यह पिस्टल के फोटो डालकर पसंद करवाता है, फिर डील होने पर सप्लाई करता है। क्योंकि जब उसके वॉटसऐप (Whatsapp) को खोला गया, तो उसमें कई लोगों को उसने पिस्टल, कारतूस व कट्‌टे के फोटो भेजे हैं। कट्‌टे का रेट बता रहा है। साथ ही, उसकी क्वालिटी भी समझा रहा है। 

Gwalior The Sootr पिस्टल pistal Weapons Online Market हथियारों का सौदा weapones market हथियारों का बाजार अवैध कट्टे cartridges