RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधाानी रायपुर में देह व्यापार का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस की कार्रवाई के बीच ऐसे धंधे कई शहरों में चल रहे हैं। इस बीच रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां एक बड़े लग्जरी होटल में छापा मारकर पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। इस मामले में 3 लड़कियों को पकड़ा गया है। इसमें एक लड़की उज्बेकिस्तान की रहने वाली है जबकि दो अन्य पंजाब की हैं। पुलिस इस मामले में इसे संचालित करने वाले ब्रोकर की तलाश में जुट गई है। बता दें कि इससे पहले भी रायपुर के होटल हयात से इसी तरह 7 लड़कियां पकड़ी गईं थीं। दो दलाल भी गिरफ्तार हुए थे। हयात केस में भी पुलिस ने होटल वालों पर कार्रवाई करने का दावा किया था मगर हुआ कुछ नहीं था।
पुलिस ने की छापेमार कार्रवाई
जानकारी के अनुसार मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि देह व्यापार के लिए प्रदेश के बाहर से तीन लड़कियों को ब्रोकर ने बुलाकर रायपुर के लग्जरी वी डब्ल्यू कैन्यान होटल में ठहराया है। इसके बाद पुलिस की एक टीम ने होटल में जाकर चेक किया गया। इस दौरान होटल में तीन अलग-अलग कमरों में तीन महिलाएं मिलीं। इनमें से एक महिला उज्बेकिस्तान की रहने वाली है जबकि दो महिलाएं पंजाब की निवासी हैं।
दलाल की तलाश जारी
इस पूरे मामले में पूछताछ में महिलाओं ने बताया गया कि एक दलाल द्वारा उन्हें होटल में बुलाकर देह व्यापार कराया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी दलाल टिकरापारा निवासी धरम उर्फ राहुल के खिलाफ तेलीबांधा थाना में अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपी दलाल फरार है जिसकी तलाश कर गिरफ्तार करने के लिए पुलिस जुट गई है। पुलिस वी डब्ल्यू कैन्यान होटल के मैनेजर से भी पूछताछ की जा रही है।
सोशल मीडिया में तस्वीरें भेजकर कराई जाती है बुकिंग
इस पूरे सेक्स रैकेट का काम व्हाट्सएप पर हो रहा था। राहुल की शहर के कई कारोबारियों, अफसरों और नेताओं से जान-पहचान है। व्हाट्सएप पर वो लड़कियों की तस्वीरें भेजकर बुकिंग लिया करता था। विदेशी कॉलगर्ल के साथ होटल में रुकने के 10 से 15 हजार रुपए लिए जा रहे थे। विदेशी गर्ल्स को रशियन कहकर पुकारा जाता है, इसमें उजबेकिस्तान और आस-पास के देशों से भी युवतियां आती हैं। इंडियन लड़कियों के 5 से 10 हजार रुपए वसूले जा रहे थे। राहुल ने ही होटल में कमरा बुक कराया था। व्हाट्सएप पर डील होने के बाद ये ग्राहकों को रूम नंबर बता दिया करता था।