शालिनी जैन हत्याकांड: दुगनी उम्र के प्रेमी ने की हत्या, शव पर लिखा 'प्यार में धोखा'

author-image
एडिट
New Update
शालिनी जैन हत्याकांड: दुगनी उम्र के प्रेमी ने की हत्या, शव पर लिखा 'प्यार में धोखा'

जबलपुर. मानव तस्करी मामले की गवाह शालिनी जैन के हत्याकांड में मंगलवार को खुलासा हुआ है। ग्वारीघाट पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी पप्पू गढ़वाल (48) को गिरफ्तार कर लिया है। अपने से आधे उम्र की शालिनी जैन (24) को पप्पू गढ़वाल प्यार करता था। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। लेकिन शालिनी (shalini jain) के वीरा समेत दूसरों लड़कों से भी संबंध थे। इस नाराज होकर पप्पू ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया।

हत्या के समय नश में बेसुध थी युवती

हत्या के समय युवती नशे में बेसुध थी। आरोपी ने उसके सिर पर बार-बार पत्थरों से वार किए। इसके अलावा आरोपी ने युवती के प्राइवेट पार्ट को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोपी ने वीरा को फंसाने के लिए शव पर कागज से लिखा प्यार में धोखा और उसके नीचे वीरा का नाम लिख दिया। टीआई चौहान ने बताया कि युवती की लाश भूपेंद्र उर्फ पप्पू गढ़वाल के मकान में मिली थी। 

जबलपुर MP Crime News love affair शालिनी जैन jabalpur murder case जबलपुर मावन तस्करी shalini jain Crime The Sootr shalini jain murder case