Mumbai. मुंबई पुलिस को एक घर से प्लास्टिक बैग में सड़ी गली हालत में लाश मिली थी, मृतक महिला की गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद पुलिस जब पूछताछ के लिए महिला के घर पहुंची तो घर में हुई एक जघन्य वारदात का खुलासा हुआ था। कातिल कोई और नहीं मृतक महिला की सगी बेटी ही थी। इस मामले में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं।
मुंबई के लालबाग में खुदको जन्म देने वाली मां की हत्यारी बेटी से पुलिस पूछताछ कर रही है। रिंकल जैन नाम की इस युवती पर आरोप है कि उसने अपनी मां की हत्या की और फिर लाश को कई दिन तक प्लास्टिक बैग में घर पर ही रखे हुई थी। पूछताछ में रिंकल ने बताया है कि उसने लाश की बदबू छिपाने के लिए 100 से ज्यादा परफ्यूम और एयरफ्रेश्नर की बोतलें खरीदी थीं। पूछताछ में आरोपी रिंकल ने कई चौंकाने वाले सनसनीखेज खुलासे किए हैं।
- यह भी पढ़ें
टुकड़ों में मिली थी लाश
गुमशुदगी की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने प्लास्टिक बैग में टुकड़ों में डिकंपोज्ड हालत में घर से ही लाश बरामद की थी। मामले में पुलिस ने मृतक महिला की बेटी को गिरफ्तार किया था। पुलिस जांच में रिंकल ने बताया की उसे पता था की बॉडी एक समय के बाद सड़ने लगेगी और उसकी बदबू से आसपास के लोगों को लाश के बारे में भनक लग सकती है। आरोपी ने उसी इलाके के एक मेडिकल शॉप से करीबन 100 परफ़्यूम और एयर फ्रेशनर खरीदा, जिसका इस्तेमाल वो बदबू को दबाने के लिए करती थी।
वारदात के बाद करने लगी साइको जैसी हरकतें
आरोपी ने पूछताछ में बताया की जब से उसने बॉडी को काटा था, तब से वो दिन भर घर की खिड़की पर खड़ी रहती थी और लालबाग जंक्शन से गुजरने वाली हर गाड़ी को देखा करती थी। आरोपी ने नहाना तक बंद कर दिया था, उसके पूरे शरीर में मैल की मोटी परत जम चुकी थी।
ऑटोप्सी के साथ-साथ सीटी स्कैन की मदद ले रहे
पुलिस ने बताया है कि डीकंपोज्ड हालत में मिली लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। साथ ही शव का सीटी स्कैन भी कराया जाएगा। ताकि यह पता लगाया जा सके कि मर्डर के लिए मुंह दबाया गया था या फिर गला घोंटकर हत्या की गई थी। दरअसल यदि मुंह दबाया होगा तो नाक की हड्डी भी डैमेज हुई होगी और यदि गला दबाया गया होगा तो गले की हड्डी पर इसके सुराग मिल जाऐंगे। पुलिस को लग रहा है कि महिला की हत्या दिसंबर के महीने में किए जाने की संभावना है।