/sootr/media/post_banners/e169959286ddc5d552d206d644f3b692a4d9e9de2c363466bf815c9ba999d3e2.png)
भोपाल. यहां एक नौकर के अपने मालिक और उसकी मंगेतर के प्राइवेट फोटोज वायरल करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने अपने मालिक को वॉट्सऐप पर अज्ञात नंबर से मैसेज किया कि मेरे पास तुम्हारे और तुम्हारी मंगेतर के प्राइवेट फोटोज हैं, जो मैं तुम्हें भेज रहा हूं। उसने 1 लाख रुपए मांगे। आरोपी को जब पैसे नहीं मिले तो उसने फेसबुक (facebook) पर 5 अलग-अलग नाम से फर्जी आईडी बनाई और उन प्राइवेट फोटोज को वायरल कर दिया। साइबर क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अशोका गार्डन का निवासी है और उसका नाम शाहरुख खान है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी नौकर को खराब मोबाइल घर की साफ-सफाई के दौरान मिला था। इसके बाद उसने मोबाइल को ठीक करवाया। इस मोबाइल में युवक व उसकी मंगेतर की पर्सनल फोटोज थी। जिन्हें आरोपी वायरल करने की धमकी देने लगा और 1 लाख रुपए की डिमांड करने लगा। रुपए नहीं मिलने पर आरोपी ने पहले तो उन फोटोज को युवक के रिश्तेदारों को भेजा। आरोपी के पास से दो मोबाइल, तीन सिम कार्ड, एक मेमोरी कार्ड मिले।