दुर्ग के युवक ने डोंगरगढ़ की पहाड़ी से अपनी शादीशुदा प्रेमिका के सामने कूदकर दी जान, युवती को लोगों ने बचाया

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
दुर्ग के युवक ने डोंगरगढ़ की पहाड़ी से अपनी शादीशुदा प्रेमिका के सामने कूदकर दी जान, युवती को लोगों ने बचाया

RAJNANDGAON. डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी पहाड़ी से 5 मार्च, रविवार की सुबह करीब 11 बजे एक युवक ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका के सामने ही छलांग लगा दी। इसके बाद यहां अफरा-तफरी मच गई। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। आनन-फानन में लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि इस दौरान उसकी पूर्व प्रेमिका भी छलांग लगाने की कोशिश कर रही थी, जिसे आसपास के लोगों ने रोक लिया। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। 



मृतक पेशे से आयुर्वेद का वैद्य था



बता दें कि मृतक दुर्ग हरिनगर निवासी 23 वर्षीय संतोष राव था, जो अपने दो दोस्तों और अपनी पूर्व प्रेमिका के साथ 4 मार्च शनिवार की रात डोंगरगढ़ पहुंचा था। रविवार की सुबह मंदिर में मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने के बाद दोनों पहाड़ पर गए। तभी संतोष ने अचानक पहाड़ से छलांग लगा दी। मृतक पेशे से आयुर्वेद का वैद्य था। डोंगरगढ़ पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। इधर, मृतक के परिजनों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है। 



ये भी पढ़ें...






प्रेमिका की शादी के कारण तनाव में था युवक



युवक ने अचानक पहाड़ से छलांग क्यों लगाई अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि मृतक अपनी प्रेमिका की शादी के बाद से तनाव में रहने की बात सामने आई है। वह अपने दो दोस्तों व पूर्व प्रेमिका को लेकर दर्शन के लिए आया था। पुलिस का कहना है कि पूछताछ व बयान के बाद ही युवक द्वारा ऐसा आत्मघाती कदम उठाए जाने का खुलासा हो सकेगा।



युवती की दो माह पहले हो चुकी है शादी 



जानकारी के अनुसार, मृतक की प्रेमिका की दो माह पहले ही शादी हुई है। वहीं शादी के बाद भी मृतक अपनी प्रेमिका के साथ संपर्क में था। इसीलिए 4 मार्च, शनिवार को उसने अपने दो दोस्तों के साथ ही अपनी प्रेमिका को लेकर दर्शन करने डोंगरगढ़ आने की योजना बनाई थी। जबकि रात ज्यादा होने के कारण चारों डोंगरगढ़ में ही रुक गए। इसके बाद वे रविवार को दर्शन के लिए ऊपर पहाड़ी पर चढ़े थे। लेकिन, दर्शन के बाद संतोष ने ऐसा कदम उठा लिया। इस मामले में डोंगरगढ़ थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार का कहना है कि जल्द ही मृतक के दोस्तों व पूर्व प्रेमिका से बयान लिया जाएगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी। 


सीजी न्यूज 23 वर्षीय संतोष राव प्रेमिका के सामने कूदा युवक डोंगरगढ़ की पहाड़ी युवक पहाड़ी से कूदा 23 year old Santosh Rao youth jumped front girlfriend CG News Dongargarh hill Youth jumped from hill