Hapur. उत्तरप्रदेश के हापुड़ में फिल्मी अंदाज में अपनी प्रेमिका की शादी रुकवाने प्रेमी ने दबंगई दिखाने का रास्ता अपनाया है। प्रेमी ने बकायदा धमकी भरे पोस्टर दूल्हे के घर के आसपास चिपकवा दिए। जिसमें लिखी धमकियां सुनकर कोई भी शरीफ आदमी बारात लेकर आने की हिम्मत ही नहीं जुटा सकता। पोस्टर में लिखी इबारत में दूल्हे-दुल्हन का नाम भी लिखा गया है। पोस्टर में लिखा है कि रेशमा(बदला हुआ नाम) मेरी है, बारात लेकर आने की कोशिश भी मत करना। नहीं तो मंडप में श्मशान बना दिया जाएगा।
प्रेमी ने अपना नाम लिखा ‘यार डिफॉल्टर'
हम आपको उक्त पोस्टर की पूरी इबारत बताते हैं। ‘ कान खोलकर सुन लो मोंटू सिंह...दूल्हे राजा....रेशमा मेरी है, बारात लेकर आने की कोशिश भी मत करना, वरना न तो तू जिंदा बचेगा, न बारात का कोई शख्स, मंडप में श्मशान बना दूंगा। पोस्टर में साफ लिखा है जिस भाई को दावत खाना है, उसे साथ में गोली भी खानी पड़ेगी। ये तो केवल ट्रेलर है, बारात आई तो पूरी फिल्म दिखा देंगे।‘ नीचे यार डिफॉल्टर लिखा हुआ है।
- यह भी पढ़ें
फरीदपुर गांव की घटना
यह घटना हापुड़ जिले के फरीदपुर गांव की है। जिसमें कथित दबंग प्रेमी ने ये धमकी भरे पोस्टर बनवाकर दूल्हे के गांव में जगह-जगह चिपकवा दिए हैं। पुलिस ने शिकायत मिलने पर धमकी देने वाले युवक पर मामला दर्ज तो कर लिया है। लेकिन गांव वालों की पोस्टर पढ़कर सांसें फूल रही हैं। गांव की औरतों ने भी अपने घरवालों को बारात में न जाने की ताकीद दे दी है। उधर लड़की वाले दूल्हे और उसके परिवार को मना रहे हैं कि यह किसी लफंगे की शरारत भी तो हो सकती है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दूल्हे के घर समेत पूरे गांव को पूरी सुरक्षा देने की गारंटी भी दी है। बावजूद इसके दूल्हे वाले असमंजस में हैं। दूल्हे के गांव के धर्मेंद्र यादव का कहना है कि आज तक हमारे गांव में ऐसी घटना कभी नहीं हुई। एक तरफ प्रेमी ने फुल दबंगई में धमकी भरे पोस्टर चिपकवा दिए हैं, दूसरी तरफ दूल्हे के परिवार के लिए भी यह चुनौती से कम नहीं है। यहां तक पूरे गांव को चुनौती दी गई है। फैसला परिवार को लेना है यदि वे बारात ले जाने तैयार हैं तो पूरा गांव उनका साथ देगा और किसी भी स्थिति का डटकर मुकाबला करेंगे।