NEW DELHI. रोडरेज में उभरे विवाद के बाद महिला इंटीरियर डिजाइनर और उनके कार चालक के साथ अभद्रता की गई। विरोध करने पर 2 युवकों ने इंटीरियर डिजाइनर के चालक को बोनट पर बैठाकर कार दौड़ा दी। ऐसे में चालक की हालत खराब हो गई। घटना 21 अप्रैल, शुक्रवार की बताई जा रही है। राहगीरों ने पीछा कर कार चालक को छुड़ाया।
महिला की कार से हो गई थी टक्कर
पीड़ित राजेन्द्र नगर में रहने वाली इंटीरियर डिजाइनर की कार का चालक है। महिला रात करीब साढ़े 10 बजे नोएडा से घर आ रही थीं। रास्ते के पाल ढाबे के पास महिला की कार में आरोपियों की कार से टक्कर लग गई थी। जब महिला ने आरोपियों की कार रुकवाई तो वह अभद्रता करने लगे और महिला से वीडियो बनाने पर छीना झपटी कर उनके कार चालक को अपनी कार के बोनट पर बैठाकर तेज रफ्तार से वजीराबाद रोड पर ले भागे।
ये खबर भी पढ़ें...
वीडियो बनाने पर भड़के थे आरोपी
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साहिबाबाद में पाल ढाबा के निकट कार सवार युवकों ने कार को टक्कर मारी थी। इस पर उनके कार चालक ने पीछा कर दूसरी कार को रूकवा लिया। कार रूकवाने और मोबाइल से वीडियो बनाने पर दोनों आरोपी तैश में आ गए।
राहगीरों ने रुकवाई कार
आरोपियों ने अभद्रता कर डिजाइनर के कार चालक को बोनट पर बैठा लिया। इसके बाद कार दौड़ा दी। वजीराबाद रोड की तरफ कार तेज रफ्तार में दौड़ती रही। ऐसे में बोनट पर चालक को देखकर कुछ वाहन चालकों ने शोर मचाकर कार रूकवाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी बाज नहीं आए। 3 किलोमीटर तक पीछा कर कुछ व्यक्तियों ने कार को रूकवाकर चालक को बोनट से नीचे उतारा। इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर आ पहुंची।
दोनों आरोपी हिरासत में
पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उधर, इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 29 सेकेंड के वीडियो में कार के बोनट पर एक व्यक्ति बैठा दिखा दे रहा है।