WEST BENGAL.बीते 19 जूलाई को मणिपुर में 2 महिलाओं को नग्न करके गांव में घुमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 2 दिन पहले ही पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले से मणिपुर जैसी एक और हैवानियत भरी खबर सुनने को मिला था। जहां पर बीते 8 जुलाई को बंगाल में हुए पंचायत चुनाव में एक महिला प्रत्याशी के साथ हिंसक मारपीट और उसे नग्न होने पर मजबूर किया गया था। तो वहीं अब एक बार फिर से पश्चिम बंगाल से दरिंदगी भरी घटना सामने आई है। ये घटना पश्चिम बंगाल के मालदा जिले की बताई जा रही है। जहां पर चोरी के आरोप में भीड़ ने 2 आदिवासी महिलाओं की पिटाई की और उन्हें अर्धनग्न कर दिया।
अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
— Amit Malviya (@amitmalviya) July 22, 2023
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ये वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। ये घटना 19 जुलाई की बताई जा रही है। जिसका वीडियो आज 22 जुलाई, (शनिवार) को सामने आया। सोशल मीडिया पर वायरल होते वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि महिलाओं की एक समूह ने 2 महिलाओं को घेरे हुए हैं। दोनों महिलाओं के बाल खींचकर उनकी चप्पलों से पिटाई की जा रही है। महिला समूह ने दोनों महिलाओं के कपड़े भी बुरी तरह फाड़ दिए। इस घटना पर फिलहाल बंगाल पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
दोनों पीड़ित महिलाएं आदिवासी
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के मुताबिक, ये घटना पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के बामनगोला पुलिस स्टेशन के पाकुआ हाट इलाके में हुई। दोनों पीड़ित महिलाएं आदिवासी हैं। बंगाल पुलिस पर आरोप लगाते हुए मालवीय ने कहा कि जब आदिवासी महिलाओं की पिटाई की जा रही थी और उनके कपड़े उतारे जा रहे थे तो वहां पर खड़ी बंगाल पुलिस मूकदर्शक बनी हुई थी।