LUCKNOW. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। हत्याकांड में एक और आरोपी का एनकाउंटर हुआ है। एनकाउंटर में विजय कुमार उर्फ उस्मान चौधरी मारा गया। बताया जा रहा है कि उस्मान ने ही उमेश पाल को पहली गोली मारी थी। प्रयागराज के कौंधियारा इलाके में ये मुठभेड़ हुई। इस दौरान उस्मान चौधरी को गोली लग गई। उसे घायल हालत में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। ये उमेश पाल हत्याकांड में दूसरा एनकाउंटर है। इससे पहले पुलिस ने अतीक अहमद के करीबी अरबाज को मारा था। उमेश पाल की हत्या में जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया था, उसे अरबाज ही चला रहा था। अरबाज, अतीक अहमद की गाड़ी भी चलाता था।
24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल को मार दी थी गोली
प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके दो गनर्स की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उमेश पाल बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में गवाह थे। उमेश के गाड़ी से उतरते ही बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी थी। इस दौरान उनकी और उनके गनर की गोली लगने से मौत हो गई। बदमाशों ने इस मर्डर को महज 44 सेकंड में अंजाम दिया था।
अतीक अहमद पर साजिश का आरोप
उमेश पाल की हत्या का आरोप गैंग्स्टर अतीक अहमद पर लग रहा है। अतीक साबरमती जेल में बंद है। पुलिस को शक है कि जेल में रहते ही अतीक ने मर्डर की पूरी साजिश रची। अतीक अहमद राजू पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। उमेश पाल हत्याकांड की वजह को लेकर पुलिस की एक नई थ्योरी भी सामने आई है। पुलिस कह रही है कि उमेश पाल का एक जमीन को लेकर अतीक अहमद के साथ विवाद चल रहा था।
उमेश पाल हत्याकांड में अब तक ये हुआ
- 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की गोली मारकर हत्या। इस दौरान बम भी फेंके गए।