नाराज हो घर छोड़ा तो दरिंदों के हत्थे चढ़ गई, सामूहिक दुष्कर्म में चार गिरफ्तार

author-image
Lalit Upmanyu
एडिट
New Update
नाराज हो घर छोड़ा तो दरिंदों के हत्थे चढ़ गई, सामूहिक दुष्कर्म में चार गिरफ्तार

indore.घरवालों से नाराज होकर निकली नाबालिग गंदे लोगों के हाथों में पड़ गई। उसके बाद महीनों तक इतना शोषण हुआ कि वो डिप्रेशन में चली गई। दोबारा घर पहुंची और परिजनों को अपने साथ हुई दरिंदगी की व्यथा बताई। उसके बाद सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,  जबकि एक महिला की तलाश जारी है।

मामला विजय नगर थाना क्षेत्र का है। गौरी नगर इलाके में रहने वाली एक नाबालिग करीब डेढ़ साल पहले घरवालों से नाराज होकर घर छोड़ निकल गई । रास्ते में उसकी मुलाकात रवि कौशल से हुई। वह उसे सत्य साईं चौराहा स्थित एक स्पॉ में ले आया। वहां मसाज करना सिखाया और नशे में उसके साथ दुष्कर्म किया । बाद में उसके साथी कुलदीप, चंदन और कुणाल ने भी दुष्कर्म किया। 

 

ग्राहकों से संबंध बनाओ



पीड़िता ने बताया रवि ने कहा कि रोज कम से कम सात ग्राहकों से संबंध बनाना होंगे। वह उसे स्पॉ में ही ताले में बंद रखता था। करीब तीन महीने प्रताड़ना झेलने के बाद एक दिन वो मौका पाकर वहां से भाग निकली। 



दुर्भाग्य ने साथ नहीं छोड़ा



स्पॉ से जान छुड़ाकर भागी पीड़िता मघदूत उपवन पहुंची।  वहां बैठकर रो रही थी। इसी दौरान मुस्कान नामक महिला से उसकी मुलाकात हुई। उसने कहा मेरे साथ चलो, अच्छे से देखभाल करूंगी। मुस्कान उसे खजराना क्षेत्र स्थित फ्लैट पर ले गई। उसने उसे देह व्यापार में डाल दिया। वो नशा देकर लॉज और होटलों में भेजने लगी। उसने पीड़िता का वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट पर डालने की धमकी दी ।  इसी आधार पर उससे बुरे काम करवाती रही। करीब छह महीने बाद वो मुस्कान के फ्लैट से भागकर घर पहुंची । वहां गुमसुम रहने लगी तो परिजनों ने कारण पूछा तब  उसने आपबीती बताई। पुलिस ने कुलदीप, कुणाल, रवि और चंदन को गिरफ्तार कर लिया है। मुस्कान की तलाश  जारी है। 




 


home women spa Depression return Thana nagar Vijay arrested absconded rape four minor