MP: पत्नी भागी तो गुस्साएं पति ने पूछा- कौन मरेगा, बेटी बोलीं- भईया को नहीं मुझे मार दो

author-image
एडिट
New Update
MP: पत्नी भागी तो गुस्साएं पति ने पूछा- कौन मरेगा, बेटी बोलीं- भईया को नहीं मुझे मार दो

अशोकनगर. यहां के शाढौरा में मंगलवार, 19 अक्टूबर को 13 साल की नाबालिग की मौत के बाद गांव में सनसनी फैल गई। बच्ची के पिता का आरोप था कि उसकी पत्नी और प्रेमी ने रात के समय आकर बच्ची की हत्या की। लेकिन पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि पति ने अपनी पत्नी और प्रेमी को फंसाने के लिए अपनी बेटी का गला दबाकर उसको मौत के घाट उतार दिया।

क्या है पूरा मामला

पुलिस को जब 13 साल की बच्ची की हत्या के बारे में पता चला तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस को पता चला की बच्ची की मां अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। जिसका बदला लेने के लिए पति ने उसे फंसाने की साजिश रची। पति हिम्मत सिंह ने अपनी 13 साल की नाबालिग बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस को गुमराह करने के लिए पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर आरोप लगाने लगा।

बेटे ने बताई सारी सच्चाई

पुलिस जांच में उनके 11 साल के बेटे ने बताया कि पिता ने कितनी निर्ममता के साथ बच्ची को मौत के घाट उतार दिया। 11 साल के मासूम बच्चे ने पुलिस को ये भी बताया कि उसका पिता पहले उसे मारना चाहता था लेकिन उसकी बहन जब पिता के समाने गिड़गिड़ाई और कहा कि भले मुझे मार दो लेकिन भाई को छोड़ दो। तब पिता ने बेटे को छोड़ बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है।

father Age kill Eloped daughter lover 13 year dabaya The Sootr gala with wife